15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापार मेला में आकर्षण का केंद्र बना रांची स्मार्ट सिटी का मॉडल

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियर ने बताया कि रांची स्मार्ट सिटी भारत और झारखंड सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है. रांची के धुर्वा में 656 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड डेवलप किया जा रहा है.

रांची : दिल्ली के प्रगति मैदान में जारी विश्व व्यापार मेला में स्मार्ट सिटी का मॉडल विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है. यह मॉडल मेला में लगे झारखंड पवेलियन में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टॉल पर बनाया गया है. स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियर ने बताया कि रांची स्मार्ट सिटी भारत और झारखंड सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है. रांची के धुर्वा में 656 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड डेवलप किया जा रहा है.

जमीन की हो रही नीलामी : 

जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियर ने बताया स्मार्ट सिटी में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंस्टीट्यूशनल, रेसिडेंशियल, कमर्शियल, पब्लिक, सेमी पब्लिक व मिक्सयूज कंपोनेंट के लिए जमीन की नीलामी की जा रही है. स्मार्ट सिटी में आइटी कनेक्टिविटी, सेफ्टी और सिक्योरिटी, नो व्हीकल जोन, एनर्जी एफिशिएंट स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट सेनिटेशन सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर जेनरेशन, वाल्कबिलिटी और साइक्लिंग, स्मार्ट मेटरिंग, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट और रिवर फ्रंट विकसित कर लगभग 80,000 लोगों को घर और 70,000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम चरण में जमीन की नीलामी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें