रिम्स में चार से छह नवंबर तक हार्ट मरीज फ्री में जांच के साथ करा सकेंगे ऑपरेशन, यहां से लें पूरी डिटेल्स
राज्य के हार्ट पेशेंट के लिए अच्छी खबर है. अगर किसी वजह से वे जांच नहीं करा पा रहे हैं. ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं तो रिम्स में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में शामिल हो कर इसका लाभ उठा सकते हैं. रिम्स में कल से छह नवंबर तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है.
राज्य के हार्ट पेशेंट के लिए अच्छी खबर है. अगर किसी वजह से वे जांच नहीं करा पा रहे हैं. ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं तो रिम्स में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में शामिल हो कर इसका लाभ उठा सकते हैं. रिम्स में कल से छह नवंबर तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. यह कैंप झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और राजकोट-अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से लगाया जा रहा है. मरीजों का नि:शुल्क इलाज झारखंड ह्दय चिकित्सा योजना के तहत की जाएगी.
इन बीमारियों का होगा इलाज
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और राजकोट-अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से लगने जा रहे इस स्पेशल कैंप में हार्ट की जन्मजात समस्या ASD, VSD, PDA, हृइस में छेद की समस्या एवं बाइ्रपास की समस्या से ग्रसित रोगी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं. इस कैंप में तीन महीने से 18 वर्ष की आयु के बच्चों तथा 18 से 65 साल के वयस्कों के लिए नि:शुल्क जांच और इलाज की सुविधा होगी.
Also Read: Exclusive: जनता की गाढ़ी कमाई से चलता है सदन, बीपी बढ़ता है अनावश्यक बाधित होने से: रबींद्रनाथ महतो
ऐसे ले सकते हैं लाभ
रांची के रिम्स में लगने वाले इस कैंप में शामिल होने के लिए मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए वे अपने जिले के सिविल सर्जन से संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कर भी हेल्प ले सकते हैं. यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा.