Ranchi Crime News : रांची के छात्र की भुवनेश्वर के कॉलेज में मौत

Ranchi Crime News :डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:22 AM

रांची. डोरंडा के रविदास मोहल्ले के इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित आइटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीढ़ी से गिरने से मौत हो गयी. दूसरी ओर छात्र के घरवालों ने रैगिंग की शिकायत के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभिषेक रवि जहां से गिरा है, वहां की सीढ़ी के स्टील के रॉड को देखने से साफ पता चलता है कि उस रॉड को काटा गया है. उसके सीढ़ी से गिरने से मौत को साधारण मामला बताकर रफा-दफा करने का प्रयास हो रहा है. अभिषेक के पिता अनूप चंद राम शिक्षक हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय नाथ शाहदेव, अभिषेक रवि के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि कॉलेज के संचालक काफी प्रभावशाली हैं. संभावना है कि वह मामले की लीपापोती करने में लग गये हैं.

पुलिस भी जांच करने पहुंची थी

इस संबंध में अभिषेक रवि की बहन और मामा पवन आर्या ने बताया कि जब अभिषेक ने रैगिंग की शिकायत की थी, तो संबंधित थाना की पुलिस भी वहां जांच करने पहुंची थी. घर वालों का आरोप है कि रैगिंग की शिकायत के बाद उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी. क्योंकि उसके हॉस्टल के कमरे की कुंडी टूटी हुई थी. गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पूरे शरीर में चोट थी, लेकिन उसका मोबाइल सही सलामत था. इधर घटना की सूचना मिलने पर अभिषेक रवि की मां और बहन कॉलेज गये थे. घर वालों का कहना है कि यदि अभिषेक ने पुलिस को फोन पर शिकायत की होगी, तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड में सारी बातें आ जायेंगी. घरवालों ने जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version