Political news : पुल और सड़क की अति आवश्यक योजनाएं ही लें : दीपिका पांडेय सिंह
योजना चयन के लिए उन्होंने सारे कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है.
रांची. ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पुल व सड़क योजनाओं के चयन से पहले उसकी आवश्यकता देखने को कहा है. उन्होंने अति आवश्यक योजनाएं ही लेने का निर्देश दिया है. योजना चयन के लिए उन्होंने सारे कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी सड़कें ली जायें, जो अति आवश्यक हो और जिसकी ग्रामीण जनता को बहुत जरूरी हो. जहां अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रखंड मुख्यालय व सरकारी कार्यालयों से नहीं जुड़ पाये हैं, वहां की सड़कें ली जायें. इसके लिए अपने क्षेत्र के विधायक से उनकी अनुशंसा लें.
विधायक से संपर्क कर उनकी अनुशंसा लें
वहीं ऐसे पुल लें, जहां दोनों ओर सड़कें तो बन गयी हैं पर पुल के कारण आवागमन नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि राज्य का कोई भी गरीब परिवार पुल या रोड के कारण परेशान न हों. इसे ख्याल में रखते हुए काम किया जाये. जहां भी पुल नहीं होने से लोग परेशान हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर पुल का निर्माण कराया जाये. इसके लिए अभियंता विधायक से संपर्क कर उनकी अनुशंसा लें. मंत्री ने कहा है कि सर्वे करा कर देखें कि जहां नदी या नाला के दोनों तरफ रोड का निर्माण हो गया है, पर पुल नहीं होने से आवागमन नहीं हो रहा है. ऐसी योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है