रांची : रांची-टाटा एनएच 33 फोर लेन प्रोजेक्ट के चार सेक्शन में से दो सेक्शन में 803.9 करोड़ खर्च कर 93.05 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है. इसका 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. वर्ष 2019 में शुरू हुए रांची रामपुर- चौका के बीच 77 किमी फोर लेन रोड में एक एलिफेंट अंडरपास का निर्माण एनएचएआइ ने कराया.
इस सेक्शन में फोर लेन बनाने में एनएचएआइ ने 519.2करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जबकि दूसरे सेक्शन में रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन ने एनएच 33 चौका-शहरबेड़ा के बीच 16.05 किमी फोर लेन रोड का निर्माण भी 30 जून को पूरा किया है. इस सेक्शन में फोर लेन के निर्माण पर 284.7 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
हालांकि रांची- बहरागोड़ा एनएच 33 फोर लेन चार हिस्सों में से दो हिस्से रोड का निर्माण अलग-अलग कारणों से अब तक नहीं हो पाया है, इसमें रांची बाइपास का निर्माण और जमशेदपुर में 10.02 किमी डबल डेकर लंबा फ्लाइओवर का निर्माण किया जाना है. यद्यपि निर्माण की मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है.कागजी प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है, लेकिन धरातल पर काम होना बाकी है.
झारखंड-बंगाल-ओड़िशा की लाइफलाइन कहा जानेवाला एनएच 33 रांची-बहरागोड़ा(महुलिया) फोर लेन रोड का कार्य 10-12 वर्षों से अलग-अलग कारणों से लंबित है. पहले यह काम एजेंसी मधुकॉन ने शुरू किया, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ.
Posted by: Sameer Oraon