Ranchi Tatisilwai News : रांची में दुष्कर्म के आरोपी ने सजा से बचने के लिए हथकड़ी पहन रचा ली शादी, जानें क्या है पूरा मामला

अदालत ने आदेश दिया कि जिस युवती के साथ उसने दुष्कर्म किया है, यदि उसके साथ शादी कर ले, तो उसे जमानत दे दी जायेगी़ इसके बाद ही युवती व अारोपी के परिवार ने निबंधन कार्यालय, रांची में कोर्ट मैरेज का आवेदन दिया था़

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 12:26 PM

Jharkhand News, Ranchi news रांची : निबंधन कार्यालय में सोमवार को एक अनोखी शादी हुई. दूल्हा हथकड़ी में था, जबकि दुल्हन लाल जोड़े में. दरअसल टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में रहने वाले जलेश्वर महतो ने वहीं की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था. इस संबंध में टाटीसिलवे थाने में युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी़. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला कोर्ट पहुंचा़ कोर्ट में आरोपी की ओर से जमानत के लिए आवेदन दिया गया.

अदालत ने आदेश दिया कि जिस युवती के साथ उसने दुष्कर्म किया है, यदि उसके साथ शादी कर ले, तो उसे जमानत दे दी जायेगी़ इसके बाद ही युवती व अारोपी के परिवार ने निबंधन कार्यालय, रांची में कोर्ट मैरेज का आवेदन दिया था़

आवेदन के एक माह की अवधि सोमवार को पूरी हुई, तो दोनों परिवार निबंधन कार्यालय पहुंचे और वहां कोर्ट मैरेज की प्रक्रिया पूरी की. इसके लिए जलेश्वर महतो को हथकड़ी के साथ जेल से निबंधन कार्यालय लाया गया था़ इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक ने भी की है. जलेश्वर महतो के परिवार को उम्मीद है कि शादी के बाद उसे जमानत मिल जायेगी और वह अपनी पत्नी के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता सकेगा.

कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने वाले अधिवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद कोर्ट में हुए करार के मुताबिक जलेश्वर ने उसी लड़की को अपना जीवनसाथी चुनने का निर्णय लिया, जिसकी इज्जत से खेलने का आरोप उस पर लगा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version