11 अगस्त को चलेगी रांची तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन, हावड़ा से खुलेगी यह ट्रेन

आइआरसीटीसी देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू कर रही है. ट्रेन हावड़ा से 11 अगस्त को खुलेगी. भारतीय रेलवे इस पर लगभग 33% का रियायत दे रहा है. यह ट्रेन भ्रमण कराते हुए 21 अगस्त को वापस लौटेगी. ट्रेन 12 अगस्त को सुबह रांची पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 9:12 AM

रांची तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन. आइआरसीटीसी देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू कर रही है. ट्रेन हावड़ा से 11 अगस्त को खुलेगी. भारतीय रेलवे इस पर लगभग 33% का रियायत दे रहा है. यह जानकारी पूर्व क्षेत्र (कोलकाता) के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज, मधुबंती राय, ज्योति कुमारी, मुकेश प्रसाद, निखिल प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन भ्रमण कराते हुए 21 अगस्त को वापस लौटेगी. ट्रेन 12 अगस्त को सुबह रांची पहुंचेगी.

रांची-सासाराम एक्सप्रेस 24 से नबीनगर में रुकेगी : गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची–सासाराम–रांची एक्सप्रेस 24 जून से नबीनगर रोड स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर रुकेगी. रांची से खुलने गाड़ी संख्या 18635 रांची–सासाराम एक्सप्रेस 23.00 बजे नबीनगर रोड स्टेशन पहुंचेगी व 23.02 बजे प्रस्थान करेगी.

विशाखापत्तनम–बनारस-विशाखापत्तनम के फेरा में वृद्धि : विशाखापत्तनम–बनारस-विशाखापत्तनम समर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब दो फेरा और लगायेगी. ट्रेन संख्या 08588 विशाखापत्तनम–बनारस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन बुधवार के अलावा 28 जून को भी खुलेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 08587 बनारस-विशाखापत्तनम समर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 22 व 29 जून को बनारस से खुलेगी.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने के लिए अलग से देने होंगे 400 से 700 रुपये, 27 जून को होगा उद्घाटन

वंदे भारत को लेकर तैयारी शुरू : वंदे भारत को लेकर तैयारी शुरू हो गयी. 27 जून को यह ट्रेन चलना प्रस्तावित है. इसे लेकर रांची रेल मंडल के पास फिलहाल कोई लिखित सूचना नहीं आयी है. इसके बाद भी तैयार रहने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि दो से तीन दिन में इससे संबंधित अधिसूचना जारी हो जाये.

Next Article

Exit mobile version