रांची. झारखंड के सभी जिलों में तापमान में वृद्धि जारी है. राज्य में चतरा को छोड़ कर सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. इससे गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा व धुंध छाये रहने की बात कही है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को चतरा का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा. अगले दो दिनों तक रांची के तापमान में और तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
चार-पांच दिनों बाद मौसम में बदलाव संभव
इधर, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश व बर्फबारी फिर से शुरू हो गयी है. अगले चार से पांच दिनों के अंदर झारखंड पर भी इसका आंशिक असर पड़ सकता है. इससे मौसम में बदलाव संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है