Ranchi news : जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त, पद रिक्त
उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह की पूरी हुई लियन अवधि, कॉलेज में दिया योगदान. नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति 26 जनवरी के बाद होने की संभावना है. 28 जनवरी से आठवीं बोर्ड व 11 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा.
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो व उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैक के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति 26 जनवरी के बाद होने की संभावना है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने 19 जनवरी 2022 को अपना योगदान दिया था.
तीन वर्ष का होता है कार्यकाल
जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नये अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में प्रस्ताव शिक्षा मंत्री को भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक शिक्षाविदों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा किया है. इधर उपाध्यक्ष डाॅ विनोद सिंह ने शुक्रवार को ही अपना पद छोड़ दिया. वह रांची विवि के केसीबी कॉलेज बेड़ो में शिक्षक हैं. उनकी तीन वर्ष की लियन की अवधि 19 जनवरी को पूरी हो रही थी. 19 जनवरी को रविवार होने के कारण उन्होंने 17 जनवरी को अपना पद छोड़ दिया एवं शनिवार को विवि में अपना योगदान दे दिया.
गोपनीय कार्य अध्यक्ष करते हैं, 28 से होगी परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल में परीक्षा संबंधित सभी गोपनीय कार्य अध्यक्ष ही करते हैं. इसमें प्रश्न पत्र की छपाई से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक की एजेंसी की जानकारी केवल अध्यक्ष के पास होती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी. 28 जनवरी को आठवीं की बोर्ड परीक्षा है. इसके बाद नौवीं की बोर्ड परीक्षा होगी. 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है. ऐसे में जानकार लोगों का कहना है कि बिना अध्यक्ष के बोर्ड की परीक्षा प्रभावित हो सकती है.
वर्ष 2021 में चार माह रिक्त रहा था पद
वर्ष 2021 में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद चार माह तक रिक्त रहा था. सितंबर 2021 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था. जबकि नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति जनवरी 2022 में हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है