Ranchi news : एयरपोर्ट जाने वाला मार्ग होगा चौड़ा, किया जायेगा सौंदर्यीकरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी जिला प्रशासन को देगा प्रस्ताव. वैकल्पिक मार्ग की तलाश के लिए भी बनी कमेटी.
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसको लेकर विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति प्रस्ताव तैयार कर रांची उपायुक्त को सौंपेगी. प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने समिति के सदस्यों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अभी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा जानेवाला मार्ग संकीर्ण और घुमावदार है. इससे लोगों को परेशानी होती है. इसलिए मार्ग के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करें, ताकि प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद इस दिशा में प्रशासन के स्तर से पहल की जा सके.
वैकल्पिक मार्ग की भी तलाश
इसके अलावा एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी तलाश की जा रही है. इसको लेकर अपर समाहर्ता के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी इसकी संभावना तलाशते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. विमानपत्तन प्रबंधन समिति की बैठक में पूर्व में ही इस मामले को लेकर चर्चा की गयी थी. आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है कि वर्तमान में एयरपोर्ट जाने के लिए एक ही मार्ग है. कभी किसी वजह से इस मार्ग पर जाम की स्थिति होने पर यात्रियों का विमान छूटने का डर लगा रहता है. इसलिए वैकल्पिक मार्ग की संभावना पर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है