रांची. विभिन्न जिलों की इकाइयों में साप्ताहिक परेड का आयोजन नहीं हो रहा है. इस वजह से पुलिसकर्मियों में अनुशासन और शारीरिक दक्षता में कमी पायी जा रही है. इसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों में अनुशासन व उनकी शारीरिक दक्षता बनाये रखने के लिए सभी जिला इकाइयों व वाहिनियों में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक परेड का आयोजन होगा. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने जिलों, ट्रेनिंग सेंटर व संबंधित पुलिस इकाइयों के अधिकारियों को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने जिलों, इकाइयों व वाहिनियों के मुख्य परेड मैदान में प्रत्येक सोमवार को परेड का आयोजन सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही रोस्टर बनाकर दूरदराज के थाना व अनुमंडल के पुलिसकर्मियों को भी सूचीवार परेड में शामिल करना सुनिश्चित करेंगे. परेड को लेकर संचिका का औचक निरीक्षण वरीय पुलिस अधिकारी करेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि रांची के राजा-रानी कोठी स्थित सीआइडी, रेल व जैप के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी रोस्टर के अनुसार जैप-1 डोरंडा के मैदान में आयोजित परेड में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है