रांची के तिलेश्वरी हाइट अपार्टमेंट की कहानी: बिल्डर ने नहीं पूरे किये वादे
तिलेश्वरी हाइट अपार्टमेंट में चलते रहने के दौरान कई बार लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है. इससे कई बार लोग दुर्घटना के शिकार होते-होते बचे हैं. वहीं, बिल्डर ने पार्किंग में भी कब्जा कर लिया है.
कांके रोड के धावन नगर में लक्की कंस्ट्रक्शन की ओर से जी प्लस थ्री तिलेश्वरी हाइट अपार्टमेंट का निर्माण किया गया है. उस समय खरीदारों को सभी सुविधाओं के साथ फ्लैट हैंडओवर करने का वादा किया गया था. लेकिन, खरीदारी के बाद बिल्डर के सारे वादे हवा होकर रह गये. अपार्टमेंट के निवासी अब सुविधाओं के नाम पर बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं. बिल्डर ने ओटीस व कोन जैसी ब्रांडेड कंपनी की लिफ्ट लगाने की बात कही थी. लेकिन, बाद में लोकल कंपनी की लिफ्ट लगा दी.
अब चलते रहने के दौरान कई बार लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है. इससे कई बार लोग दुर्घटना के शिकार होते-होते बचे हैं. वहीं, बिल्डर ने पार्किंग में भी कब्जा कर लिया है. वहां एक फ्लैट बनाकर बेच दिया है. इससे फ्लैट धारकों के बीच वाहन खड़ा करने को लेकर अक्सर तू-तू, मैं-मैं होता रहता है.
बिल्डिंग में फायर फाइटिंग और सीसीटीवी नहीं :
बिल्डर ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी लगाने का वादा किया था. नियमानुसार, हर फ्लोर पर फायर फाइटिंग की सुविधा भी दी जानी थी. लेकिन, बिल्डिंग बने पांच साल हो गये, पर आज तक बिल्डर ने न तो सीसीटीवी लगाया और न ही फायर फाइटिंग की व्यवस्था की है. बिल्डर ने अपार्ट मेंट की चहारदीवारी भी अधूरी छोड़ दी है. इससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं.
बरसात में होता है जल-जमाव :
बारिश के मौसम में अपार्टमेंट की पार्किंग में जल-जमाव हो जाता है. अपार्टमेंट से पानी बाहर निकालने के लिए आउटलेट नहीं बनाया गया है. इस वजह से साल में तीन महीने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आपके साथ भी हुआ है धोखा, तो दे सकते हैं सूचना
बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर आपकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 7004459266 पर दी जा सकती है. सूचनादाता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा.