14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से कोलकाता, दिल्ली जाना हुआ महंगा, जानें किस शहर के लिए कितना लगेगा किराया

विभिन्न एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार अभी रांची से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट फुल जा रही है. इस कारण विमान का किराया दो से तीन गुणा बढ़ गया है. 29 नवंबर को रांची से कोलकाता का विमान किराया 12780 रुपये से लेकर 13748 रुपये के बीच है.

राजधानी रांची से देश के विभिन्न शहरों के लिए विमान से यात्रा करने वाले लोगों को इन दिनों भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. कारण यह कि फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है. इस कारण छात्रों व आम लोगों को हवाई सफर करना मुश्किल हो गया है. शादी-विवाह में शामिल होने के लिए इन दिनों जो लोग विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट की तलाश कर रहे हैं, वह विमान का किराया देख कर अन्य विकल्प की तलाश करना शुरू कर देते हैं.

विभिन्न एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार अभी रांची से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट फुल जा रही है. इस कारण विमान का किराया दो से तीन गुणा बढ़ गया है. 29 नवंबर को रांची से कोलकाता का विमान किराया 12780 रुपये से लेकर 13748 रुपये के बीच है. वहीं तीन माह पूर्व रांची से कोलकाता का विमान कराया 3000 से 3500 रुपये था. रांची से दिल्ली का किराया 4500 से 5000 रुपये था, जो बढ़ कर अब सात हजार रुपये से अधिक पहुंच चुका है.

इसी तरह अन्य शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदरबाद के लिए फ्लाइट के किराया में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही फ्लाइट में वीकएंड के दिन लोगों को दो से तीन गुणा अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है. एयर लाइंस कंपनियों के अनुसार लगन के कारण काफी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं. इस कारण विमान का किराया बढ़ हुआ है.

29 नवंबर का किराया

सफर किराया

रांची से दिल्ली 7340-8708

रांची से कोलकाता 12780-13748

रांची से बेंगलुरु 9129-15353

रांची से चेन्नई 9176-10546

रांची से मुंबई 8603-14168

रांची से हैदराबाद 9697-11432

रांची से पटना 4892-5200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें