Ranchi to Kolkata Flights: आने वाले सप्ताह में रांची से कोलकता जाना होगा सस्ता, अभी करें बुकिंग

Ranchi to Kolkata Flights: रांची से कोलकाता जाने वालों के लिए विमान सेवा 10 अक्टूबर के बाद से सस्ता हो गया है. केवल 3,400 किराया देकर आप रांची से कोलकाता तक सफर कर सकेंगे. यह सेवा केवल अगले 7 दिनों तक ही उपलब्ध रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 12:46 PM

Ranchi to Kolkata Flights: आने वाले सप्ताह में अगर आप रांची से कोलकता जाने की सोच रहे है तो जल्द से जल्द बुकिंग कर लें. दरअसल, 10 अक्टूबर के बाद से रांची से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट का किराया सस्ता हो गया है. केवल 3,400 किराया देना होगा. वहीं, अगर आप अभी फ्लाइट बुक करते है तो 5,890 रूपये किराया देना होगा तो आपके लिए ये सबसे सस्ता विक्लप है कि कुछ दिनों के बाद हवाई यात्रा से सफर करें.

रांची से कोलकाता जानें वाले विमान

बता दें कि कोलकाता के लिए निकटतम हवाई अड्डा कोलकाता है और इसके लिए IATA कोड CCU है. वर्तमान में, 4 एयरलाइनें दो गंतव्यों के बीच उड़ानें संचालित कर रही हैं और लगभग 14 उड़ानें रांची से कोलकाता तक हर सप्ताह उड़ान भरती हैं. एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो जैसी शीर्ष एयरलाइंस राँची से कोलकाता तक उड़ान भरती हैं. रांची से कोलकाता और कोलकाता से रांची के लिए अलायंस एयर (Alliance Air), इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट्स उड़ान भरती है. इनका किराया अलग-अलग दिनों में अलग-अलग होता है. साथ ही इनकी यात्रा का समय भी अलग-अलग है. कुछ विमान डायरेक्ट कोलकाता के लिए उड़ान भरते हैं, तो कुछ बीच एक या दो जगह पर रुकती हैं.

Also Read: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन क्या है, इससे किसको मिलेगा लाभ, जानें यहां
अगले 7 दिनों तक उपलब्ध है ये सेवा

रांची से कोलकाता उड़ानों के लिए न्यूनतम हवाई किराया 3406 है, यह सौदा केवल अगले 7 दिनों के लिए उपलब्ध है. वहीं, अगर आप आज यानि कि 6 अकटूबर को बुक करते हैं तो 4,800 किराया लगेगा. यह विमान रात 8:20 बजे उड़ान भरकर रात के 9:40 बजे कोलकाता पहुंचायेगा. वहीं, आप इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:15 में बुक करते हैं तो कोलकाता के लिए दो फ्लाइट है. जिसका किराया अलग-अलग है. एक का किराया 5,880 है तो वहीं, दूसरे का 7,902 रुपये है. इस दोनों फ्लाइट से जाने में 5 घंटे का समय लग जाएगा. ऐसे में कुछ दिन रूक कर आप 10 अक्टूबर के बाद फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको किफायती साबित होगा.

इंडिगो फ्लाइट का करें चुनाव

रांची से कोलकाता तक की पहली फ्लाइट में सवार होने के लिए, इंडिगो चुनें, जो 13:15 पर प्रस्थान करती है, इस रूट की अंतिम फ्लाइट इंडिगो है, जो 20:20 पर प्रस्थान करती है. इसी तरह विस्तारा फ्लाइट है जो 20:15 पर प्रस्थान करती है.

Next Article

Exit mobile version