रांची-कुड़ू मार्ग पर आज शाम से शुरू हो सकता है आवागमन, NHAI को 24 घंटे में काम पूरा करने का है निर्देश

ग्रामीण महावीर विश्वकर्मा ने सीओ को बताया कि अधिकारियों को कई बार कहा गया कि बारिश से पहले पुल बनवाया जाये, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. सीओ प्रदीप के समझाने पर ग्रामीण डायवर्सन बनाने को राजी हुए

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2023 9:49 AM

रातू थाना क्षेत्र के मुरगू स्थित मलटोटी के पास एनएच-75 स्थित बह गये डायवर्सन की मरम्मत का काम सोमवार से शुरू हो गया. एनएचएआइ के अधिकारियों के नेतृत्व में डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है. संभावना है कि मंगलवार शाम से रांची-कुड़ू-पलामू मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाये. सीओ प्रदीप कुमार ने भी 24 घंटे में डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया है. वह सुबह क्षतिग्रस्त डायवर्सन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने उनसे जमीन के मुआवजे की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल जाती तब तक डायवर्सन नहीं बनने देंगे.

ग्रामीण महावीर विश्वकर्मा ने सीओ को बताया कि अधिकारियों को कई बार कहा गया कि बारिश से पहले पुल बनवाया जाये, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. सीओ प्रदीप के समझाने पर ग्रामीण डायवर्सन बनाने को राजी हुए. फिलहाल रांची से पलामू, चतरा, लोहरदगा जानेवाले वाहनों को हाजी चौक से पाली होते ब्रांबे तथा काठीटांड़ चौक से इटहे होते ब्राम्बे चौक डायवर्ट किया है.

Also Read: झारखंड के पठारी भाग में मूसलाधार बारिश से उफान पर कोयल नदी, भीम बराज के सात गेट खुले

सोमवार को पलामू प्रमंडल में अच्छी बारिश आज गुमला, सिमडेगा, खूंटी में होगी झमाझम

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का व्यापक असर दूसरे दिन भी झारखंड में रहा. राज्य के पलामू प्रमंडल के करीब-करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई. गढ़वा के भवनाथपुर में सबसे अधिक 191 मिमी के आसपास बारिश हुई. इधर, रांची में सबसे अधिक 85 मिमी बारिश कांके में दर्ज की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक झारखंड में इसका असर रहेगा. तीन अक्तूबर को गुमला, सिमडेगा, खूंटी तथा प सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. पांच अक्तूबर तक बादल छाये रहने की उम्मीद है.

गढ़वा के भवनाथपुर में सबसे ज्यादा 191 मिमी हुई बारिश

कहां कितनी बारिश हुई

स्थान बारिश

सरयू, लातेहार 130

हजारीबाग 126

केतार, गढ़वा 120

चतरा 98

कांके, रांची 85

फुसरो 82

रामगढ़ 67.5

लोहरदगा 67.0

भरनो, गुमला 65

Next Article

Exit mobile version