24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख घूमना चाहते हैं ? प्रणय घूमकर आये हैं इनकी सलाह सुनिए

पूर्वी लद्दाख के उमलिंग ला में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क उमलिंग ला दर्रा दुनिया में सबसे ऊंची राइडिंग रोड मानी जाती है. इस रास्ते पर राइड कर के लौटे हैं प्रणय. पढ़ें पूरी बातचीत

लद्दाख एक ऐसा सपना, जो हर राइडर देखता है, झारखंड से भी कई राइडर लद्दाख घूम आये हैं लेकिन राइडर प्रणय सिन्हा ने कुछ अलग किया है. पूर्वी लद्दाख के उमलिंग ला में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बनी सड़क उमलिंग ला दर्रा दुनिया में सबसे ऊंची राइडिंग रोड मानी जाती है. इस रास्ते पर राइड कर के लौटे हैं प्रणय. पढ़ें पूरी बातचीत

कब से इस राइडिंग की योजना बना रहे थे ? घर वाले कैसे माने

साल 2017 से मैं यह प्लान कर रहा था कि मुझे जाना था. 2021 के नवंबर महीने में इस जगह को मान्यता मिली की यह सबसे ऊंची बाइक राइड वाली जगह है, यह पहुंचना आसान नहीं है इसकी इजाजत नहीं मिलती लेकिन मैंने इजाजत लेकर यह राइड की है.

जो लद्दाख जाना चाहते हैं, उन्हें कितना वक्त और पैसा लगेगा ?

अगर आप रांची से लद्दाख जा रहे हैं, तो पैसा इस पर निर्भर करता है कि आप कहां – कहां घूमना चाहते हैं. आप अगर सिर्फ लद्दाख जाकर लौटते हैं तो कुल 15 से 16 दिन का सफर है. इसमें 25 से 30 हजार रुपये का खर्च हो सकता है. यूट्यूब पर जानकारी है वहां से आप रिसर्च कर सकते हैं, रास्ते में भी लोग मिलते हैं, उनसे बात कर सकते हैं. वहां के स्थानीय लोग भी बेहद अच्छे हैं. यूट्यूब पर सारी जानकारी सही नहीं आप जब यात्रा करते हैं तो कई नयी चीजें भी पता चलती है.

आपको लद्दाख की इस यात्रा में कितना समय लगा ? घर से इजाजत कैसे मिली

मुझे इस यात्रा को पूरी करने में 18 से 19 दिन का समय लगा, घर से इजाजत मिलना मुश्किल तो होता है लेकिन एक महीने पहले से ही मैंने घर पर माहौल बनाना शुरू कर दिया था. घर में मां परेशान तो रहती है इस तरह की यात्रा से.

अबतक कहां- कहां घूम चुके हैं

मैंने पहली राइड रॉयल इनफिल्ड के ग्रुप के साथ की थी यहीं से मुझे घूमने का चस्का लगा. दार्जलिंग और सिक्किम घूम कर लौटा. इस यात्रा में कई चीजें सीखीं. जनवरी 2017 में ये पूरी की. 26 दिसंबर को मैंने फिर अकेली यात्रा शुरू की.

कौन- कौन से राइडिंग गियर होने चाहिए इस तरह की यात्रा के लिए ?

राइडिंग के लिए आपके पास राइडिंग पैंट, जैकेट, राइटिंग बूट्स फूल एंकल सबसे अहम हेलमेट. हेलमेट जितना बेहतर और महंगा हो वो बेहतर है. इन सब पर जितना खर्च कर सकते हैं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें