17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं तो 17 से 28 फरवरी तक रांची से उड़ान भरेगी विमान, यहां देखें टाइम टेबल

Ranchi to Mahakumbh Direct Flight : रांची से महाकुंभ के लिए सीधी विमान सेवा मिलेगी. जो कि 17 से 28 फरवरी तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. डीजीसीए से इसकी अनुमति मिल चुकी है.

रांची : अगर आप महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है. हालांकि ये सप्ताह में तीन दिन ही उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी जानकारी दे दी है.

17 से 28 तक रांची से प्रयागराज उड़ान भरेगी विमान

रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रांची से प्रयागराज सप्ताह में दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. ये सेवा इंडिगो की तरफ से 17 से 28 फरवरी तक दी जा रही है. डीजीसीए ने इसकी अनुमति दे दी है. ये विमान प्रयागराज से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर रांची पहुंचेगी. वहीं, वापसी में रांची से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.10 प्रयागराज पहुंचेगा.

रांची की सभी खबरें यहां पढ़ें

कई स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है

बता दें कि महाकुंभ मेला-2025 के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे भी कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. कई स्पेशल ट्रेनें पहले भी चलाई जा चुकी है. अब रेलवे ने कुछ ट्रेन और चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया मुरी 19 और 26 फरवरी को चलेगी. वहीं, 08314 टिटिलागढ़ -टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 20 और 27 फरवरी को चलेगी. 07107 तिरुपति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 8, 15 और 22 फरवरी को चलेगी. ये ट्रेनें वापस भी आयेंगी.

Also Read: HEC Financial Crisis: आर्थिक संकट से गुजर रही HEC की हालत गंभीर, नहीं निकाल पा रही है दैनिक खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें