Ranchi News : उत्तर भारत में बर्फबारी का असर, आज कोहरा व बादल छाये रहेंगे
21 जनवरी से मौसम में ठंडक रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते से ठंड का व्यापक असर लगभग समाप्त होने की संभावना है.
रांची. उत्तर भारत में बर्फबारी अब भी जारी है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाके में पहुंच गया है. इसका आंशिक असर झारखंड पर पड़ रहा है. सुबह व शाम में झारखंड के कई जिलों में कनकनी, धुंध व कोहरा रह रहा है. वहीं, दिन में आकाश में हल्के बादल छाये रहने व गुलाबी धूप से वातावरण में हल्की नमी बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कोहरा व आकाश में बादल छाये रहेंगे. पुन: 21 जनवरी से मौसम में ठंडक रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते से ठंड का व्यापक असर लगभग समाप्त होने की संभावना है.
रांची का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री
राज्य में सबसे कम तापमान शुक्रवार को सरायकेला के जगन्नाथपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गयी. न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गुरुवार की अपेक्षा 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. चाईबासा का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बाकी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहा.पिकनिक के लिए बेहतर है मौसम
दिन भर गुलाबी धूप रहने से पिकनिक मनाने वालों के लिए बेहतर समय है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है