Ranchi Tourist Place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल

Ranchi Tourist Place: अगर आप भी हैं घूमने-फिरने के शौकिन तो नये साल में इन जगहों पर घूमने के बारे में सोच सकते हैं. रांची के ईर्द-गिर्द ऐसे कई डैम और झरने जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं.

By Kunal Kishore | December 12, 2024 2:57 PM

Ranchi Tourist Place :   झारखंड राज्य प्रकृति की गोद में बैठा है. अगर आप भी नये साल में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और पिकनिक मनाने का प्लान बना रहे हैं तो ध्यान से पढ़ें यह खबर. इसमें हम आपको बताने वाले रांची जिले के उन ऐसे दिलकश नजारों और प्रकृति से नजदीक टूरिस्ट स्पॉट के बारे में. 

Ranchi tourist place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल 6
  1. कांके डैम, रॉक गार्डेन रांची : कांके डैम अपने दिलकश नजारों को लिए प्रसिद्ध है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेती है. अगर नए साल में आप कांके डैम में पिकनिक मनाने और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह सोने पर सुहागा साबित हो सकता है क्योंकि सर्दियों में यहां विदेशी मेहमान आते हैं. सर्दियों के मौसम में साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा देखने को मिलता है. एक तरह यह कहना गलत नहीं होगा कि यह उनका घर बन जाता है. वहीं रॉक गार्डन भी यहां स्थित जहां पर कलात्मक चट्टानों की मूर्तियों, झरनों और रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित एक सुंदर परिदृश्य वाला उद्यान है. शांत वातावरण और रचनात्मक प्रदर्शन इसे घूमने के लिए एक आनंददायक स्थान बनाते हैं.
Dassam waterfall

2. दशम फॉल, रांची : रांची शहर से तकरीबन 34 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद दशम फॉल रांची वासियों के बीच पर्यटन का अद्भुत स्थान है. यह रांची-टाटा रोड के तैमारा गांव के पास है. इस झरने की खास बात यह है कि जब आप झरने से पानी गिरते हुए देखेंगे तो आपको 10 धाराओं से पानी गिरता हुआ नजर आएगा. इस झरने में 144 फीट की ऊंचाई से काचनी नदी का पानी गिरता है जो की बेहद के रोमांचित करने वाला दृश्य होता है. रांची से नजदीक होने के कारण पर्यटक यहां घूमने आते हैं जिस कारण से यहां हाल में कई रेस्टरां, होटल और दुकानें खुल गई है.

Ranchi tourist place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल 7

3. जोन्हा फॉल, रांची : रांची को प्रकृति का असीम कृपा मिली हुई है. इन्हीं में से एक और झरना है जोन्हा फॉल. जोन्हा फॉल से गिरता पानी मनोरम दृश्य बनाता है. इस कारण से यह एक पॉपुलर पिकनिक स्पॉट है. रांची से 45 किलोमीटर की दूरी पर रांची-पुरुलिया हाइवे पर स्थित है. यह स्थान न सिर्फ पिकनिक स्पॉट है बल्कि एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. ऐसा माना जाता है कि जोन्हा फॉल में गौतम बुद्ध ने यहां स्नान किया था और ध्यान लगाया था. इसलिए इसे गौतमधारा भी कहते हैं.  

Ranchi tourist place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल 8

4. हुंडरू फॉल्स, रांची : स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित हुंडरू फॉल्स पर्यटकों को अपने मनोहारी दृश्य के कारण अपनी ओर खींचता है. यह रांची से 45 किलोमीटर दूर है. इस झरने से 320 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है जो कि देखने में मनमोहक लगता है. हुंडरू फॉल्स झारखंड का सबसे ऊंचा झरना है.

Ranchi tourist place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल 9

5. पंचघाघ फॉल्स : पंचघाघ फाल्स यूं तो खूंटी जिले में पड़ता है. लेकिन रांची से सटे होने के कारण रांची वासियों के लिए एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. यहां पांच अलग-अलग धाराओं से पानी गिरता है इस कारण से झरने का नाम पंचघाघ पड़ा है. जंगलों और पहाड़ों से घिरा होने के कारण पर्यटक यहां आने को मजबूर हो जाते हैं.

Also Read: Free Electricity: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में जारी रहेगी बिजली फ्री

Next Article

Exit mobile version