रांची : नये साल (वर्ष 2024) में राजधानीवासियों को चार सड़क और एक आरओबी की सौगात मिलने जा रही है. ये योजनाएं पूर्ण होने जा रही हैं, जिस पर पूरी तरह आवागमन शुरू हो जायेगा. इन सारी योजनाओं को मार्च तक बनाने का दावा किया जा रहा है. इससे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी. विकास से रामपुर तक फोरलेन सड़क की योजना एनएचएआइ की है, जबकि अन्य चार योजनाओं का काम पथ प्रमंडल रांची की ओर से कराया जा रहा है.
विकास से रामपुर तक फोरलेन सड़क :
इस सड़क का काम लगभग पूरा होने को है. टाटीसिलवे और नामकुम के पास पुलों का निर्माण हो गया है. टीटीसिलवे के पास अभी एप्रोच रोड का काम हो रहा है. सड़क पर अलकतरा का काम भी हो गया है. मार्च के अंत तक सड़क पर पूरी तरह आवागमन शुरू करने का लक्ष्य मान कर काम हो रहा है. अभी कहीं-कहीं पर दिक्कतें हैं. रामपुर की ओर से इंट्री करने पर बीच सड़क में ही पेड़ है और झंडा गड़ा हुआ है. वहां पर अभी निर्माण नहीं हो सका है. इसका काम एनएचएआइ की ओर से हो रहा है.
विकास से दुर्गा सोरेन चौक तक :
पथ निर्माण विभाग की ओर से विकास से कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मार्च तक इसे भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि मार्च के पहले ही इसे फोरलेन कर दिया जायेगा, ताकि निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन हो सके.
Also Read: झारखंड : 2023 में सड़क हादसे और मौत के आंकड़ों में आयी कमी, एडीजी ने की समीक्षा
बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक :
उक्त सड़क को फोरलेन किया जा रहा है. वहीं, किनारे में फुटपाथ भी बनाया जा रहा है. इसका काम भी काफी आगे बढ़ गया है. नये साल में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
रांची रेलवे स्टेशन :
रांची रेलवे स्टेशन के लिए दूसरी वैकल्पिक सड़क बन रही है. इसके लिए पुल का निर्माण हो गया है. सड़क फोरलेन बनायी जा रही है. नये साल में फरवरी तक इसे चालू कर दिया जायेगा. इस तरह अब लोग नेपाल हाउस से इस मार्ग के माध्यम से रांची रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे. उन्हें ओवरब्रिज और स्टेशन रोड नहीं आना होगा.
नयासराय आरओबी
नयासराय रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण हो रहा है. इसके लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. इसकी सारी अड़चनें दूर कर ली गयी हैं. जमीन की भी समस्या दूर हो गयी है. जलापूर्ति की पाइपलाइन भी शिफ्ट करा ली गयी है. ऐसे में अब इसका काम पूरा होने को है. फरवरी-मार्च तक इसे चालू कर दिया जायेगा.