Ranchi Traffic Live Updates: लालपुर से डोरंडा जाने के लिए एचबी रोड बेहतर, नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम
राजधानी रांची में दिवाली और छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर के मेन रोड सहित अन्य हिस्सों में दुकानें सजी हुई हैं. अभी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां नहीं हुई हैं. त्योहार के माहौल को देखते हुए आने-जाने के रास्ते का चयन करें. शहर के ट्रैफिक की लाइव जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ...
मुख्य बातें
राजधानी रांची में दिवाली और छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर के मेन रोड सहित अन्य हिस्सों में दुकानें सजी हुई हैं. अभी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां नहीं हुई हैं. त्योहार के माहौल को देखते हुए आने-जाने के रास्ते का चयन करें. शहर के ट्रैफिक की लाइव जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ…
लाइव अपडेट
हाइकोर्ट डोरंडा जाने के लिए एचबी रोड बेहतर विकल्प
लालपुर से डोरंडा हाइकोर्ट जाने के लिए एचबी रोड का इस्तेमाल करें. इस रास्ते ट्रैफिक नहीं है. जबकि वाया मेन रोड या कर्बला चौक के रास्ते जाने पर जाम में फंस सकते हैं. मेन रोड में पूजा बाजार होने की वजह से काफी जाम है. गाड़ियां सरक रही हैं.
पिस्का मोड़ से चर्च रोड़ के रास्ते जाएं रांची रेलवे स्टेशन
अगर आप पिस्का मोड़ से रांची रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो चर्च रोड़ का चयन करें. यह रास्ता अभी खाली है. इस रास्ते रांची रेलवे स्टेशन पहुंचने में 27 मिनट का मिनट लगेंगे. जबकि हरमू रोड और बजरा बरियातू रोड में हैवी ट्रैफिक है. इस रास्ते स्टेशन पहुंचने में आधे घंटे से अधिक का समय लगेगा.
मेन रोड जाने के लिए कोकर-लालपुर रोड का करें इस्तेमाल
अगर आप कोकर से मेन रोड की ओर जा रहे हैं तो कोकर-लालपुर ओल्ड हजारीबाग रोड का इस्तेमाल करें. इस रास्ते से 15 मिनट में मेन रोड पहुंच सकते हैं. वहीं चर्च रोड हजारीबाग रोड से जाने पर आपको ट्रैफिक मिलेगा. इस रास्ते से मेन रोड पहुंचने में 20 मिनट का समय लगेगा.