लाइव अपडेट
बहूबाजार से सुजाता चौक जाने वाले रास्ते में हेवी ट्रैफिक
बहूबाजार से सुजाता चौक जाने वाले रास्ते में हेवी ट्रैफिक है. आमतौर पर जितनी भीड़ इस रास्ते में होती है, अभी उससे ज्यादा भीड़ है.
कोकर और लालपुर के बीच लगा जाम
अगर कोकर से लालपुर की ओर जा रहे हैं, तो वैकल्पिक रास्ता चुनें. इस वक्त लालपुर में ट्रैफिक जाम है. इसलिए इस रास्ते से जाने से बचें. वहीं, अगर आप बूटी मोड़ से बरियातु की ओर जा रहे हैं, तो परेशानी की कोई बात नहीं है. ट्रैफिक सामान्य है.
कोकर से बरियातू जाने के लिए ले इन रूट का सहारा
दुर्गा पूजा में भीड़ से बचना हो तो कोकर से बरियातू जाने के लिए तीन रूट है. पहला चेशायर होम रोड के माध्यम से अगर जाएंगे तो ट्रैफ़िक नहीं मिलेगी. यह अब सबसे अच्छा मार्ग है जाने के लिए. वहीं, जोड़ा तालाब रोड के माध्यम से जाते हैं तो 15 मिनट का समय लगेगा. हमेशा की तरह यहां कुछ ट्रैफ़िक का सामना करना पड़ सकता है. अगर हजारीबाग रोड और चेशायर होम रोड के माध्यम से जाएंगे तो 15 मिनट का समय लगेगा. यहां भी हमेशा की तरह कुछ ट्रैफ़िक मिलेगी.
पंडालों के आसपास शक्ति कमांडो तैनात
दुर्गाेत्सव के दौरान मनचलों पर लगाम लगाने के लिए शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व उसके आसपास 40 शक्ति कमांडो तैनात रहेंगी. रांची पुलिस की ओर से शक्ति कमांडो को महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ व अन्य घटनाएं रोकने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शक्ति कमांडो को 20 स्कूटी सौंपी गयी. इसके जरिये शक्ति कमांडो विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमणशील रहेंगी. एक स्कूटी पर दो-दो शक्ति कमांडो सवार रहेंगी. सभी को मोबाइल व वायरलेस सेट भी दिया गया है, जिसके जरिये वे सिटी कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेंगी.
वाहनों को किया जा रहा कर्बला चौक की ओर डायवर्ट
रांची में इन दिनों लंबे समय से जाम की स्थिति से जूझ रहे कांता टोली चौक पर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए यातायात विभाग ने विशेष योजना लागू की है. नई योजना के तहत बिरसा चौक, सुजाता चौक और मुंडा चौक से आने वाले ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को बहू बाजार चौक से कर्बला चौक की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.
दुर्गा पूजा को लेकर कैसी है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था
राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है. दरअसल, जगह-जगह पर दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाये जा रहे हैं. पूजा पंडालों के आसपास सड़कों पर तोरणद्वार भी बने हैं, जिनकी वजह से लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है. स्थिति ऐसी है कि लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम को तो राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ जा रही हैं. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस चाक-चौबंद है और इसे लेकर कई तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. दुर्गा पूजा को लेकर कैसी है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, यहां पढ़ें सबसे पहले...