17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही पोस्ट पर साल भर से तैनात हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्थानांतरण नहीं होने से आक्रोश

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला शाखा के सचिव संजय कुमार पासवान का कहना है कि हर तीन माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण करने का नियम है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

अजय दयाल, रांची :

ट्रैफिक पुलिस व पदाधिकारी एक साल से एक ही पोस्ट पर तैनात हैं, इस कारण उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है़ एक ही पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व पदाधिकारी अब सामूहिक रूप से स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. इसकी शिकायत उनलोगों ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला शाखा से की है. पिछले दिनों एसोसिएशन ने ट्रैफिक एसपी को पत्र लिख कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की समस्या की जानकारी देते हुए सामूहिक रूप से उनके स्थानांतरण की मांग की. लेकिन इस बीच ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव का ट्रांसफर हो गया. हालांकि उनके कार्यकाल में कुछ पोस्ट के पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था. अब फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की समस्या जस की तस बनी हुई है.

राजधानी रांची में छोटे-बड़े मिला कर कुल 102 ट्रैफिक पोस्ट है़ं राजधानी में दारोगा, एएसआइ, हवलदार मिला कर लगभग जैप-10 की दो महिला कंपनी (156) सहित 528 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला शाखा के सचिव संजय कुमार पासवान का कहना है कि हर तीन माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण करने का नियम है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है़ इससे पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ रही है़ श्री पासवान ने कुछ पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण पर रोष भी व्यक्त किया है.

Also Read: रांची में नशे से धुत होकर वाहन चला रहे चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचला, हुई मौत, जानें क्या है मामला
एक ही जगह तैनात रहने से कार्रवाई में हाेती है परेशानी

एक ही पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व पदाधिकारियों का कहना है कि एक ही पोस्ट पर ज्यादा समय तक तैनात रहने से स्थानीय लोगों से घनिष्ठता हो जाती है. ऐसे में कार्रवाई करने में परेशानी होती है़ जिस व्यक्ति से जान पहचान हो जाती है, वह दूसरे लोगों की पैरवी करने लगता है़ ऐसे में गलती करने वालों पर चाह कर भी वह कार्रवाई नहीं कर पाते है़ं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का कहना है कि एक ही जगह कार्यरत रहने से वह मन लगा कर काम नहीं कर पाते हैं. हर तीन माह में स्थानांतरण होने पर उनमें ताजगी रहती है और दोगुनी ऊर्जा से काम करते है़.

एसोसिएशन के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी मिली है. एक सप्ताह के अंदर सभी पोस्ट के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया जायेगा.

चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें