गणतंत्र दिवस को देखते हुए रांची के यातायात में परिवर्तन, ये है नये रूट

मान्या पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ जाना वर्जित रहेगा. कांके रोड, रातू रोड व रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया जानेवाले छोटे वाहन करमटोली चौक होकर जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2023 9:20 AM

गणतंत्र दिवस समारोह मोरहाबादी मैदान में आयाजित किया जायेगा़ इसके लिए 26 जनवरी को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आ-जा सकेंगे. डीसी आवास की ओर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारी, मीडिया तथा पास धारी वाहनों के अलावा किसी अन्य वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी.

मान्या पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ जाना वर्जित रहेगा. कांके रोड, रातू रोड व रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया जानेवाले छोटे वाहन करमटोली चौक होकर जायेंगे़ हॉटलिप्स (जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक) से एटीआइ मोड़ तथा सिद्धू कान्हू पार्क मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

सुबह छह बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव :

26 जनवरी को शहर में बड़े वाहनों की सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री रहेगी. पिठोरिया और कांके की ओर से आनेवाले वाहन बोड़ेया, चाईबासा खूंटी से आनेवाले वाहन बिरसा चौक, गुमला सिमडेगा से आनेवाले वाहन कटहल मोड़, आइटीआइ बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नामकुम और बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए रांची आनेवाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे़ शहर के 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है.

यहां है पार्किंग की व्यवस्था

  • राज्यपाल व वीवीआइपी के वाहन मुख्य मंच के पीछे पार्किंग स्थल

  • पदाधिकारियों के वाहन नीलांबर-पितांबर पार्क के पास बने पार्किंग में

  • मीडियाकर्मियों के वाहन बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड के पास पार्क हो सकेंगे़

  • हरा पास युक्त वाहन बापू वाटिका के सामने पार्क किये जायेंगे

Next Article

Exit mobile version