12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दुकान के सामने गाड़ी खड़ी मिली तो संचालक से वसूला जायेगा जुर्माना

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि यातायात कंट्रोल के लिए ट्रैफिक सिग्नल, कैमरा व स्लाइडर की मरम्मत करायी जायेगी. साथ ही जहां आवश्यकता है वहां स्लाइडर मुहैया कराये जायेंगे

Jharkhand News, Ranchi News: मेन रोड में जिस दुकान के सामने वाहन लगा मिले, उस दुकान के संचालक से भी जुर्माना वसूलें. साथ ही उक्त वाहन मालिक का नो पार्किंग का चालान काटें. यह निर्देश प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने डीएसपी और ट्रैफिक थाना प्रभारियों के साथ बैठक में दिया. उन्होंने जाम से निजात दिलाने के लिए पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगनेवाले ठेला-खोमचा को पहले हिदायत दें कि यहां से हटा लें. इसके बाद भी अगर नहीं मानते हैं, तो जुर्माना वसूलें.

उन्होंने बैठक के बाद कहा कि यातायात कंट्रोल के लिए ट्रैफिक सिग्नल, कैमरा और स्लाइडर की मरम्मत जल्द करा ली जायेगी. साथ ही जहां आवश्यकता है वहां और स्लाइडर मुहैया कराये जायेंगे, ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके. अस्वस्थ पुलिसकर्मियों को कम भीड़वाले स्थानों पर और पुलिसकर्मियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

ट्रैफिक सुधार के लिए आम लोगों से मांगा गया सुझाव: यातायात में सुधार के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की गयी है. साथ ही सुझाव भी मांगा गया है. मोबाइल नंबर 9431706138, 8987790782 व 8987790772 पर व्हाट्सऐस या कॉल कर सुझाव दे सकते हैं. बैठक में डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, डीएसपी यशोधरा, गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज पाठक तथा नामकुम, प्रभारी सुनील कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.

जल्द हो ट्रैफिक एसपी की पदस्थापना : चेंबर

झारखंड चेंबर की ट्रैफिक उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने की. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रैफिक एसपी को पदस्थापित किया जाये. राजधानी में जाम की बढ़ती समस्या के कारण व्यापार बाधित होने के साथ कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है. बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी शामिल हुईं. बैठक में सदस्यों ने कई सुझाव दिये.

इनमें मुख्य चौराहों पर पीली लाइन मार्क कर नो पार्किंग जोन चिह्नित करने, ऑटो रिक्शा के चौराहों पर रोकने पर प्रतिबंध लगाने, विशेष उड़न दस्ता का गठन करने, हैवी ट्रैफिक क्षेत्रों में सुचारु ट्रैफिक के लिए विशेष पदाधिकारी की नियुक्ति करने समेत कई सुझाव दिये. उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखना केवल प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं, हम सभी की है. मौके पर चेंबर के पदाधिकारी व शशांक भारद्वाज, विवेक अग्रवाल, सुनील सरावगी, नमन सिन्हा, राजीव चौधरी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें