रांची: रांची ट्रैफिक पुलिस और गूगल मैप के बीच एक विशेष साझेदारी हुई है. यह झारखंड में पहली बार हुआ है. इस साझेदारी के तहत रांची में रहने वाले लोगों को रोड बंद, रोड डायवर्जन और मार्ग पर अन्य अवरोध की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्गत सड़क बंद, रोड डायवर्जन की जानकारी गूगल पर उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे यात्री इसके आधार पर अपने गंतव्य स्थान पर बिना किसी परेशानी जा सकेंगे.
स्थानीय पार्किंग और रूट डायवर्जन को भी मैप पर दिखाया जाएगा
शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है. इसे देखते हुए नई योजना के अंतर्गत वाहन चालक अब गूगल मैप पर किसी भी स्थानीय पार्किंग स्थल की स्थिति देख सकेंगे. यानी कि अब लोगों को मोबाईल पर ही पता चल जाएगा की शहर में किन जगहों पर पार्किंग की सुविधा मौजूद है. इसके अलावा लोग महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थल को भी गूगल मॅप पर देख सकेंगे. इसके साथ रूट डायवर्जन होने पर वन वे लेन और टू वे लेन की जानकारी दी जाएगी.
सड़क दुर्घटना या किसी प्रकार के अवरोध को गूगल मैप से साझा करेगी रांची ट्रैफिक पुलिस
सड़क दुर्घटना या किसी तरह के अवरोध के कारण कई बार रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है. जिसके कारण कई यात्री लंबे समाए तक जाम में फंस जाते हैं. इसलिए रांची पुलिस अब किसी भी सड़क दुर्घटना या अवरोध को तुरंत गूगल मैप के साथ शेयर करेगी. जिसके आधार पर गूगल मैप यात्री को अपने गंतव्य तक पहुँचने में जो सबसे काम समय लेने वाले मार्ग को दिखाएगा.
आने वाले समय में स्पीड लिमिट और ट्रैफिक लाइट को ऑप्टिमाइज करने की पूरी तैयारी
रांची ट्रैफिक पुलिस ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि आने वाले चरणों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गति सीमा गूगल मैप पर दिखाई जाएगी. इसके साथ रांची ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप के साथ मिलकर ट्रैफिक लाइट को ऑप्टिमाइज करने की दिशा में काम करेगी. इसका लक्ष्य चौक चौराहों पर वेटिंग टाइम को काम करने का है.