Loading election data...

रांची की सुधरेगी यातायात व्यवस्था, रुकेगा अतिक्रमण, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

डीसी ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए मल्टी लेवल पार्किंग और जो मेजर इंटरवेंशन हो सकते हैं, उसकी कार्यप्रणाली प्रारंभ करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 5:11 AM

रांची : रांची जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण करने वालों को खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस संबंध में मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई. यातायात व्यवस्था को बेहतर करने लेकर शहर को छह जोन में बांट कर यातायात में आ रही बाधा के कारण सूचीबद्ध किये गये. वहीं एनएचएआई, गेल, जुडको के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रोजेक्ट को लेकर डिटेल प्रस्तुत किये.

बैठक में उपायुक्त ने शहर में चल रहे तीन फ्लाई ओवर (सिरमटोली, कांटाटोली, रातू रोड फ्लाई ओवर), अंडर ग्राउंड केबलिंग और वाटर पाइपलाइन का काम कर रहे संबंधित विभाग व एजेंसी को ससमय कार्य पूरा करने को कहा. इसके अलावा डीसी ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम, पुलिस-प्रशासन की टीम को एक साथ अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीसी ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए मल्टी लेवल पार्किंग और जो मेजर इंटरवेंशन हो सकते हैं, उसकी कार्यप्रणाली प्रारंभ करने को कहा.

Also Read: रांची में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 136 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात, पूरी लिस्ट यहां देखें
अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा

रांची. उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के बाद नियुक्ति की अनुशंसा की गयी. उग्रवादी हिंसा में मृत नागरिकों के दो आश्रितों, ग्रामीण पुलिस चौकीदार के दो समेत सामान्य के तीन (कुल सात) आश्रितों को अनुकंपा का आधार पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी. बैठक में स्वेता वेद, पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

विद्यालय भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

रांची. रांची क्षेत्र में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को लेकर प्रबंध समिति की बैठक हुई. डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाया गया कि कई जगहों पर भवन निर्माण में कठिनाई हो रही है.उपायुक्त ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी गतिरोध करने व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने नामकुम के हुडिंगदाग में बनने वालें एकलव्य विद्यालय की सभी प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराने को कहा.

Next Article

Exit mobile version