18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की नाराजगी के बाद रांची विवि हुआ सख्त

विवि प्रशासन ने कहा है कि रांची विवि अपने परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है. आपको बता दें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पिछले दिनों परीक्षा में देरी के लिए नाराजगी जाहिर की थी.

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन की ओर से राज्य के सभी विवि में परीक्षा कैलेंडर का पालन नहीं करने पर नाराजगी के बाद रांची विवि प्रशासन सख्त हुआ है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने सभी अल्पसंख्यक व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि स्नातक सत्र 2023-27 के विद्यार्थियों का 27 मार्च 2024 तक हर हाल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा करायें. प्राचार्यों को 18 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा करा लेने का पूर्व में ही निर्देश दिया गया था, लेकिन पालन नहीं किया गया. सेमेस्टर एक का पंजीयन कार्य पूरा नहीं होने के कारण रांची विवि अपने परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन नहीं कर पा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अगर 27 मार्च तक भी रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा नहीं कराते हैं तो विवि ऐसे कॉलेज को छोड़ कर परीक्षा कार्य आरंभ कर देगा. इसके लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेवार होंगे. परीक्षा नियंत्रक ने स्नातकोत्तर (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों का भी रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा करा लेने का निर्देश दिया है. बगैर मिड सेमेस्टर अंक अपलोड के कोई भी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायेंगे. इसलिए प्राचार्य/विभागाध्यक्ष दो अप्रैल 2024 तक यूजी व पीजी सेमेस्टर वन के मिड सेम का अंक अपलोड कर दें, ताकि चार अप्रैल 2024 से परीक्षा फॉर्म भरा जा सके. विवि प्रशासन ने कहा है कि रांची विवि अपने परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनदेखी विवि प्रशासन स्वीकार नहीं करेगा.


रांची विवि : 299 नीड बेस्ड टीचर नियुक्ति में अब गेस्ट फेकल्टी को नहीं मिलेगी प्राथमिकता

रांची विवि में 299 पदों पर नीड बेस्ड टीचर (आवश्यकता आधारित शिक्षक) की नियुक्ति में अब विवि अंतर्गत कार्यरत गेस्ट फेकल्टी को प्राथमिकता नहीं मिलेगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में रांची विवि ने प्राथमिकता देने संबंधी निर्णय को वापस ले लिया है. साथ ही विज्ञापन में 11 नंबर निर्देश को विलोपित कर दिया है. कई विवि में गेस्ट फेकल्टी को प्राथमिकता नहीं देने तथा सिर्फ रांची विवि में प्राथमिकता दिये जाने पर कई अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग व राजभवन में की थी. रांची विवि में नियुक्ति के लिए चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 है, जबकि हार्ड कॉपी तीन अप्रैल 2024 को रांची विवि के रजिस्ट्रार के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजना है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से राज्य के अन्य विवि में नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अलग-अलग तिथि है. डीएसपीएमयू में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 है. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में 31 मार्च 2024, नीलांबर-पीतांबर विवि में 25 मार्च 2024 तथा जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2024 निर्धारित है. सिदो-कान्हू मुर्मू तथा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गयी है. कोल्हान विवि ने अब तक चांसलर पोर्टल में विज्ञापन जारी ही नहीं किया है.


नीड बेस्ड शिक्षकों को अग्रिम 25 हजार रुपये दिये गये

नीड बेस्ड शिक्षकों को अग्रिम 25 हजार रुपये दिये गयेरांची. रांची विवि अंतर्गत कार्यरत सभी नीड बेस्ड टीचर (आवश्यकता आधारित शिक्षक) को होली के मद्देनजर अग्रिम 25 हजार रुपये मानदेय का भुगतान करने का निर्देश कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने दिया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से राशि नहीं मिलने की स्थिति में विवि ने आंतरिक स्रोत से अग्रिम राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि नीड बेस्ट टीचर को पिछले पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है. होली व ईद के मद्देनजर शिक्षकों ने कुलपति से मानदेय भुगतान करने की मांग की थी. इन शिक्षकों को हर माह 57700 रुपये मानदेय मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें