रांची विवि के बीएड विभागों में कार्यरत प्रोफेसरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी
केशनल कोर कमेटी के निर्णय के आलोक में कुलपति ने सभी कॉलेजों व विभागों को तत्काल इस पर अमल करने का निर्देश दिया है.
रांची : रांची विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स तथा बीएड विभागों में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर के भी मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गयी है. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बढ़ा हुआ मानदेय सितंबर 2023 से प्रभावी होगा. विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रांची वीमेंस कॉलेज तथा डोरंडा कॉलेज में बीएड विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को अब प्रति माह 43,908 रुपये की जगह 48,300 रुपये मिलेंगे, जबकि केओ कॉलेज गुमला में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को 41,532 रुपये की जगह अब 45,685 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसी प्रकार वोकेशनल कोर्स में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को 39,600 रुपये की जगह अब 43,560 रुपये, 34,100 रुपये की जगह अब 37,510 रुपये तथा 28,600 रुपये की जगह अब 31,460 रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान होगा. वोकेशनल कोर कमेटी के निर्णय के आलोक में कुलपति ने सभी कॉलेजों व विभागों को तत्काल इस पर अमल करने का निर्देश दिया है.
विवि और कॉलेज के कर्मियों को दिया जायेगा फेस्टिवल एडवांस
रांची : रांची विवि मुख्यालय सहित कॉलेज कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस दिया जायेगा. वहीं एडवांस ली गयी राशि की कटौती नवंबर 2023 के वेतन से अगले 10 माह तक की जायेगी. विवि मुख्यालय व संबद्ध कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को पांचवें व छठे वेतनमान निर्धारण के तहत सरकार द्वारा भेजे गये सातवें वेतनमान निर्धारण के आधार पर दी गयी प्रोन्नति की अंतर राशि का भुगतान उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा दी जानेवाली राशि की प्रत्याशा में तत्काल आंतरिक स्रोत से किया जायेगा. उक्त निर्णय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यालय व कॉलेज के तृतीय वर्गीय कर्मचारी को फेस्टिवल एडवांस के रूप में 50 हजार तथा चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को 40 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं अनुबंध पर कार्यरत तृतीय वर्ग कर्मचारियों को 40 हजार रुपये तथा चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को 30 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस दिये जायेंगे.
Also Read: रांची विमेंस कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज की स्वायत्तता खत्म, अब रांची विवि करेगा संचालित
अतिथि शिक्षकों को फिलहाल पुरानी दर पर ही मानदेय मिलेगा :
बैठक में भी निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों (गेस्ट फेकल्टी) को पुरानी दर पर ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा. विवि द्वारा राज्य सरकार से मानदेय बढ़ाने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया है. वहां से निर्देश मिलते ही बढ़ी हुई दर पर मानदेय दिया जायेगा. बैठक में एफए देवाशीष गोस्वामी, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉ कुमार एएन शाहदेव, डीन डॉ मधुमिता दास, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, पीजी कॉसर्म हेड डॉ एके चट्टोराज और गणित विभाग की डॉ आशा लता केसरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.