रांची विवि का बड़ा फैसला, जेनरिक पेपर 2 में अंक देने के लिए ली जायेगी परीक्षा

डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि विवि एक्ट के अनुसार बिना परीक्षा में बैठे विद्यार्थी को उक्त पत्र में एवरेज मार्किंग देने का कोई प्रावधान नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2023 10:15 AM

रांची विवि परीक्षा बोर्ड ने कई घंटे तक मंथन करने के बाद फैसला लिया कि सत्र 2017-20 और सत्र 2018-21 के स्नातक के विद्यार्थियों के लिए जेनरिक टू में अंक देने को लेकर परीक्षा ली जायेगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा ऑनलाइन ली जा सकती है. विवि नियमानुसार अंक के लिए विद्यार्थी को परीक्षा में बैठना ही होगा.

डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि विवि एक्ट के अनुसार बिना परीक्षा में बैठे विद्यार्थी को उक्त पत्र में एवरेज मार्किंग देने का कोई प्रावधान नहीं है. यूजीसी ने कुछ समय के लिए कोरोना काल में छूट दी थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है. बैठक में कहा गया कि छात्रों के भविष्य के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अनिवार्य होगा.

परीक्षा का मोड ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन, इस पर विवि पुन: निर्णय ले सकता है. इसके अलावा दो व्यक्तिगत मामलों का भी निबटारा किया गया. बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों ने पहले विशेष परीक्षा देने पर सहमति जतायी थी, लेकिन बाद में बिना परीक्षा दिये एवरेज मार्किंग देने की मांग करने लगे.

Next Article

Exit mobile version