रांची विश्वविद्यालय ने तैयार किया कैलेंडर, जानें किस विभाग के कौन से सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी?
Ranchi University: रांची विश्व विद्यालय ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कल लिया है. जिसकी स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा,
रांची : रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2025 परीक्षा कैंलेंडर के साथ साथ एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार कर लिया है. इसकी स्वीकृति के लिए विवि प्रशासन ने राजभवन को भेज दिया है. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक बीए/बीएससी/बीकॉम रेगेलुर/वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर चार (सत्र 2022-26) की परीक्षा मार्च 2025 के पहले हफ्ते में होगी. वहीं सेमेस्टर दो (सत्र 2023-27) की परीक्षा फरवरी के तीसरे हफ्ते में होगी.
कब होगी एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर तीन की परीक्षा
रांची विवि के सेमेस्टर एक (सत्र 2024-28) की परीक्षा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होगी. सेमेस्टर पांच (सत्र 2022-26) की परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में, सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-27) की परीक्षा सितंबर के तीसरे हफ्ते में और सेमेस्टर दो (सत्र 2024-28) की परीक्षा अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होगी. एमए/एमएससी/एमकॉम रेगुलर/ वोकेशनल की सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-25) की परीक्षा फरवरी के चौथे हफ्ते में, सेमेस्टर एक (सत्र 2024-26) की परीक्षा मार्च के चौथे हफ्ते में, सेमेस्टर चार (सत्र 2023-25) की परीक्षा मई के चौथे हफ्ते में होगी.
रांची विश्व विद्यालय से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
सेमेस्टर दो की परीक्षा अगस्त के चौथे हफ्ते में
इसके अलावा सेमेस्टर दो (सत्र 2024-27) की परीक्षा अगस्त के चौथे हफ्ते में होगी. एमएड सेमेस्टर एक (सत्र 2024- 26) की परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते में, सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-25) की परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते में होगी. वहीं सेमेस्टर दो (सत्र 2024-26) की परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते और सेमेस्टर चार (सत्र 2023-25) की परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते में होगी.
Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड के इन जिलों में कल छाया रहेगा घना कोहरा, जानें अन्य इलाकों में कैसा रहेगा मौसम