रांची विवि अंतर्गत मुख्यालय, कॉलेजों और पीजी विभागों में अब परीक्षा, नामांकन, एकाउंट्स और फाइनेंस विभाग का कार्य सीधे अनुबंधकर्मी के जिम्मे नहीं होगा. अनुबंधकर्मी अब उक्त विभागों में नियमित कर्मी के मार्गदर्शन (गाइडेंस) में रह कर कार्य करेंगे. इससे संबंधित अधिसूचना राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के आदेश पर रजिस्ट्रार ने जारी कर दी है.
इसकी प्रति सभी कॉलेजों के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज, सभी पीजी विभाग के अध्यक्ष और सभी संकाय के डीन को भेजकर अत्यावश्यक समझते हुए इस पर अमल करने का निर्देश दिया गया है. अधिसूचना की प्रति राजभवन और उच्च शिक्षा निदेशक को भी दी गयी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्यालय, कॉलेज और पीजी विभाग में जहां नियमित कर्मचारी की कमी है, वहां अनुबंध पर कार्यरत कर्मी संबंधित विभाग के फैकल्टी की निगरानी (मॉनिटरिंग) में कार्य करेंगे.
ज्ञात हो कि राजभवन के निर्देश पर रांची विवि ने रांची वीमेंस कॉलेज में मिली शिकायत पर कमेटी से जांच करायी थी. इसमें महत्वपूर्ण विभागों में अनुबंध कर्मी द्वारा सीधे कार्य किये जाने पर आपत्ति जतायी गयी थी. इसके बाद ही राज्यपाल सह कुलाधिपति ने विवि के कुलपति को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.