Loading election data...

रांची विवि का दीक्षांत समारोह आज, सीपी राधाकृष्णन और अर्जुन मुंडा होंगे शामिल

कुलपति ने दीक्षांत समारोह के लिए बनी कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की. देर रात तक कुलपति ने विद्यार्थियों को दी जा रही डिग्री पर अपना हस्ताक्षर भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2024 9:40 AM
an image

रांची : रांची विवि का 37वां दीक्षांत समारोह 15 मार्च (शुक्रवार) को हो रहा है. मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में दिन के 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि व केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा विशिष्ट अतिथि होंगे. समारोह को लेकर गुरुवार देर रात तक कुलपति, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, मल्टीपरपस एग्जाम हॉल निदेशक सहित अन्य अधिकारियों, डीन, विभागाध्यक्ष ने प्रोसेशन तथा सिटिंग प्लान का रिहर्सल किया.

इससे पूर्व कुलपति ने समारोह के लिए बनी कमेटी के साथ समीक्षा बैठक भी की. देर रात तक कुलपति ने विद्यार्थियों को दी जा रही डिग्री पर अपना हस्ताक्षर भी किया. समारोह में कुल 76 गोल्ड मेडल बटेंगे. इसमें 61 गोल्ड मेडल विभिन्न विषयों के टॉपर व 15 स्पांसर गोल्ड मेडल हैं. 61 गोल्ड मेडलिस्ट में 41 लड़कियां हैं. लेकिन 57 गोल्ड मेडल लेनेवाले विद्यार्थियों ने ही अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त किया है.

जबकि रजिस्टर्ड 4043 विद्यार्थियों में से 3850 विद्यार्थियों के बीच डिग्री का वितरण होगा. 106 को पीएचडी की डिग्री दी जायेगी. इसके अलावा एमफिल के 30, एमएससी के 630, एमकॉम के 649, एमबीए के 152, एमसीए के 50, एलएलएम के 14, एमडी के 39, एमएस के 10, एमएड के 40 और एमए के 2262 विद्यार्थी हैं.

शाम साढ़े पांच बजे तक बंटा अंग वस्त्र व गेट पास

रांची विवि द्वारा अंग वस्त्र व गेट पास का वितरण बेसिक साइंस भवन परिसर से शाम साढ़े पांच बजे तक किया गया. अंतिम दिन कुल 1124 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त किया. तीन दिनों में कुल 3850 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त किया. वोलेंटियर के लिए पास मल्टीपरपस हॉल से वितरित किया गया. अंतिम दिन पीएचडी के 19, एमफिल के 14, गोल्ड मेडल 15, एमबीए 40, एमडी छह, एमएस पांच, एमएड 13, एमसीए 13, एमकॉम 128 तथा एमए के 757 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास लिया.

Exit mobile version