ranchi news : अपील के बाद भी रांची विवि को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला

नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) बेंगलुरु द्वारा रांची विवि को अंतत: बी प्लस प्लस ग्रेड (2.81 सीजीपीए) पर ही संतोष करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2025 12:45 AM

रांची. नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) बेंगलुरु द्वारा रांची विवि को अंतत: बी प्लस प्लस ग्रेड (2.81 सीजीपीए) पर ही संतोष करना पड़ा. नैक ने पूर्व में ही विवि को बी प्लस प्लस ग्रेड दिया था, लेकिन विवि प्रशासन ने आइक्यूएसी की तरफ से नैक के निर्णय के विरुद्ध अपील की थी. इसके नैक की 230वीं स्टैंडिंग कमेटी ने जनवरी में रिजल्ट स्थगित रख दिया. पुन: नैक की 243वीं स्टैंडिंग कमेटी ने विवि की अपील को नहीं माना व ग्रेडिंग में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया.

पांच से सात दिसंबर 2024 तक किया था निरीक्षण

रांची विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने पांच से सात दिसंबर 2024 तक निरीक्षण किया था. इसमें एक सदस्य प्रो अनिल कुमार महापात्रा को लेकर विवाद भी उठा था. इसके बाद नैक ने प्रो महापात्रा से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा व उनकी टीम ने नैक से बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए विवि में परिवर्तन किये. विवि को कम से कम ए ग्रेड मिलने की संभावना थी. इससे पूर्व कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के कार्यकाल में वर्ष 2017 में रांची विवि को बी प्लस प्लस ग्रेड (2.80 सीजीपीए) दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है