Loading election data...

रांची विवि ने दिया इंटर में नामांकन को लेकर निर्देश, अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य के सामने आ रही ये दिक्कत

रांची विवि के अंगीभूत कॉलेजों के इन प्राचार्यों के लिए तकनीकी दिक्कत आ गयी है कि विवि प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया बंद करने का लिखित निर्देश तो दिया था, लेकिन शुरू करने का कोई लिखित निर्देश नहीं दिया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2023 8:58 AM

रांची विवि प्रशासन ने अपने अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों और प्रभारी प्राचार्यों को राज्य सरकार द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में स्वविवेक का इस्तेमाल कर तथा आधारभूत संरचना देखते हुए ही इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का मौखिक आदेश दिया है.

अब इन प्राचार्यों के लिए तकनीकी दिक्कत आ गयी है कि विवि प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया बंद करने का लिखित निर्देश तो दिया था, लेकिन शुरू करने का कोई लिखित निर्देश नहीं दिया जा रहा है. अब सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य आपस में बैठक कर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि एक-दो दिन में सभी कॉलेज के प्राचार्य बैठक करेंगे, ताकि एकरूपता बनी रहे.

लिखित निर्देश देने का किया आग्रह:

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि और कॉलेजों को जो पत्र भेजा है, उसमें नामांकन शुरू करने का सीधा निर्देश नहीं देकर सिर्फ पिछले दिनों राज्य सरकार में नामांकन को लेकर सचिव व जैक अध्यक्ष के साथ हुई बैठक की कार्यवाही की प्रति भेज दी गयी है. फलस्वरूप मामला फंसा हुआ है.

इधर, शुक्रवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटर प्रभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने रांची विवि के कुलपति और रजिस्ट्रार से मिल कर विभाग द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में सभी प्राचार्यों को नामांकन शुरू कराने का निर्देश देने का आग्रह किया. आजसू की ओर से हरिश कुमार ने विवि प्रशासन से सभी प्राचार्यों को लिखित निर्देश देने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version