रांची विवि ने बनाया कोविड-19 सेल

यूजीसी के निर्देशानुसार रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कोविड-19 सेल का गठन किया है. ये सेल विद्यार्थियों के शैक्षणिक कैलेंडर को व्यवस्थित करेगी और परीक्षा संबंधित समस्याओं को दूर करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2020 11:35 PM

रांची : यूजीसी के निर्देशानुसार रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कोविड-19 सेल का गठन किया है. ये सेल विद्यार्थियों के शैक्षणिक कैलेंडर को व्यवस्थित करेगी और परीक्षा संबंधित समस्याओं को दूर करेगी. इस सेल की चेयनमैन विवि की प्रति कुलपति हैं और इसमें कुल 10 सदस्य हैं. इसके अलावा डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, साइंस डीन, सोशल साइंस डीन, मानविकी डीन, कॉमर्स डीन, प्राचार्या निर्मला कॉलेज, प्राचार्य रामलखन सिंह यादव कॉलेज सदस्य और कुलसचिव रांची विवि सदस्य सचिव हैं. इस संबंध में सोमवार को रांची विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version