रांची : रांची विवि में सोमवार से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू हुई. इसके लिए पीजी गणित विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया. परीक्षा के दौरान वीक्षक उस समय अचंभित रह गये, जब पता चला कि छात्रों ने नकल के लिए इस बार मेडिकल कार्य में उपयोग आनेवाले पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट) टेप से जुगाड़ बैठा रखा था. छात्र पारदर्शी टेप पर उत्तर प्रिंट करा कर लाये थे और उसे परीक्षा केंद्र के बाथरूम के दरवाजे के पीछे चिपका दिया था.
केंद्राधीक्षक व वीक्षक जब बाथरूम की तलाशी ले रहे थे, तो दरवाजे के पीछे उत्तर लिखा हुआ टेप चिपका पाया. सोमवार को फिजियोलॉजी विषय की परीक्षा थी. हालांकि वीक्षकों को यह पता नहीं चल पाया कि आखिर कौन छात्र इसकी मदद से नकल कर रहा था. फिलहाल विवि प्रशासन ने रिम्स के फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी है.
Also Read: रांची विवि में PHD की बची सीटों पर ली जायेगी परीक्षा, शुल्क में होगी कटौती
दूसरे के बदले सीटेट दे रहा था युवक, गिरफ्तार
सीटेट की परीक्षा के दौरान डीएवी नंदराज स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी के बदले दूसरा युवक रविवार को परीक्षा दे रहा था. वह जांच के क्रम में पकड़ा गया. आरोपी का नाम रवि कुमार है और वह बिहार के मधेपुरा का रहनेवाला है. गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया है कि वह प्रभात कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.