12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : रांची विवि ने 17 दिनों में एमएससी सेमेस्टर-02 का रिजल्ट जारी किया

रांची विवि प्रशासन ने परीक्षा समाप्ति के एक माह से भी कम समय में एमएससी सेमेस्टर-02 (सत्र 2023-25) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

रांची. रांची विवि प्रशासन ने परीक्षा समाप्ति के एक माह से भी कम समय में एमएससी सेमेस्टर-02 (सत्र 2023-25) का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 में ली गयी थी. इससे पूर्व विवि ने एमकॉम का रिजल्ट जारी कर दिया है. एमए की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. शीघ्र ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की मॉनिटरिंग में परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन सह मूल्यांकन कार्य निदेशक डॉ अशोक कुमार, अरुण कुमार, पीआर लाहा आदि के निर्देशन में व एनसीसीएफ के सहयोग से मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है.

स्नातक सेमेस्टर तीन की प्रैक्टिकल परीक्षा सात से

रांची विवि प्रशासन ने बीएससी व बीए सेमेस्टर-03 (सत्र 2022-26) की परीक्षा सात जनवरी से लेने का निर्णय लिया है. बीएससी सेमेस्टर-03 की प्रैक्टिकल परीक्षा सात से 18 जनवरी 2025 तक होगी. 22 कॉलेजों के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बीए सेमेस्टर-03 की प्रैक्टिकल परीक्षा भी सात से 18 जनवरी 2025 तक होगी. 29 कॉलेजों के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें