रांची. रांची विवि स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय को हिंदी रत्न सम्मान मिला है. उन्हें यह सम्मान शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा दिया गया. डॉ पांडेय को हिंदी भाषा और साहित्य के विकास में योगदान के लिए प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री मंत्री राम नाथ ठाकुर और बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने दिया. डॉ पांडेय की अब तक हिंदी की 35 पुस्तकें और शताधिक शोध आलेख विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
योगदा सत्संग कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया
योगदा सत्संग कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक पांडेय ने छात्रों को विश्व हिंदी दिवस के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर हिंदी भाषा एवं साहित्य विषयक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रो अशोक प्रमाणिक, प्रो सोमप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है