Ranchi News: वोकेशनल कोर्स में बेहतर प्लेसमेंट पर ध्यान दें : वीसी

Ranchi News: नैक टीम शीघ्र ही विवि का निरीक्षण करने पहुंच रही है. ऐसे में विवि में शिक्षण व आधारभूत व्यवस्था, छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से संबंधित चीजों को दुरुस्त रखें. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:49 AM

रांची. नैक टीम शीघ्र ही विवि का निरीक्षण करने पहुंच रही है. ऐसे में विवि में शिक्षण व आधारभूत व्यवस्था, छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से संबंधित चीजों को दुरुस्त रखें. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं. वह विवि अंतर्गत सभी वोकेशनल कोर्स के निदेशकों और को-ऑर्डिनेटरों के साथ शनिवार को बैठक कर रहे थे. बैठक में कुलपति ने कहा कि पीजी विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स की स्थिति को लेकर आइक्यूएसी की टीम बनाकर आंतरिक निरीक्षण कराया गया था. टीम ने अपनी रिपोर्ट दी है. इसके आधार पर निर्णय लिया गया है कि जिन वोकेशनल कोर्स में छात्रों की संख्या बहुत कम है, उनका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी नामांकन ले सकें.

प्लेसमेंट की स्थिति बेहतर करने का निर्देश

कुलपति ने सभी वोकेशनल कोर्स में प्लेसमेंट की स्थिति को और बेहतर करने का निर्देश दिया. कुलपति ने विवि प्लेसमेंट सेल को भी और बेहतर करने का निर्देश दिया. बैठक में रजिस्ट्रार विनोद नारायण, सीवीएस निदेशक सह प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, सीवीसीएस डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह, आइक्यूएससी को- ऑर्डिनेटर डॉ बीके सिन्हा, मास कम्युनिकेशन निदेशक डॉ वीपी सिन्हा, आइएमएस निदेशक डॉ वीएस तिवारी, आइएलएस निदेशक डॉ एसएन मिश्रा, डॉ मधुलिका वर्मा, डॉ परवेज हसन, डॉ राजेश कुमार, डॉ लाडली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version