रांची. रांची विवि ने 27 नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों का सशर्त रजिस्ट्रेशन कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष बैठक में रजिस्ट्रेशन करने पर अपनी सहमति प्रदान की गयी है. साथ ही इस संबंध में सभी कॉलेजों से अंडरटेकिंग भी लेने का निर्णय लिया गया. विवि के इस निर्णय से उक्त सत्र में नामांकित लगभग 1600 विद्यार्थियों का भविष्य बच गया है. विवि प्रशासन सत्र 2023-24 में भी नामांकित लगभग 1600 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में भी अगले हफ्ते आयोजित बैठक में निर्णय लिये जाने की संभावना है.
समस्या का हल नहीं निकल रहा
था
नर्सिंग काउंसिल के नियमानुसार झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा नर्सिंग कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अनुशंसित विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक था. लेकिन कई कॉलेजों ने अपने स्तर से ही नामांकन ले लिया. इससे उक्त सत्र का रजिस्ट्रेशन पर विवि प्रशासन ने रोक लगा दी. इससे उक्त सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा भी लंबित हो गयी. अब तक कम से कम दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी थी. लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं रहने के कारण विवि द्वारा परीक्षा नहीं ली जा रही थी. भुक्तभोगी विद्यार्थी कई बार रजिस्ट्रेशन को लेकर कुलपति से मिल चुके थे. कुलपति ने भी सभी कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. लेकिन हल नहीं निकल रहा था. बाद में विवि ने इस संबंध में राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार सहित लगभग 24 कॉलेजों के प्राचार्य व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है