रांची विवि एनएसएस ने निकली मतदाता जागरूकता रैली

रांची विवि एनएसएस इकाई एवं स्वीप रांची के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:20 AM

रांची. रांची विवि एनएसएस इकाई एवं स्वीप रांची के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. रैली बेसिक साइंस परिसर से निकली और डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक, आइएमएस, सिदो-कान्हो पार्क, प्रेमसंस मोटर मोड़, कांके रोड, रिलायंस मार्ट, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, सीएमपीडीआइ, चांदनी चौक होते हुए पुनः बेसिक साइंस परिसर में समाप्त हुई. एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा का चुनाव 25 मई को है. हम सभी अपना मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. टीआरएल विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन ने कहा कि वोट करना हमारा अधिकार है. रैली में दिवाकर, अंकित, पुरुषोत्तम, क्षणिका, अंगिता, लवली, स्वरा, साक्षी, रीकेश, कनिष्क, उदय शंकर, खुशी, संकल्प, उज्ज्वल आदि का योगदान रहा. यूजीसी नेट के लिए फॉर्म भरने की तिथि 19 तक बढ़ी रांची. यूजीसी नेट-जून 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 19 मई (रात 11.59 बजे) तक के लिए बढ़ा दी गयी है. वहीं शुल्क 20 मई (रात 11.59 बजे) तक जमा होगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म में किसी प्रकार संशोधन 21 से 23 मई 2024 (रात 11.59 बजे) तक कर सकते हैं. इस बार यूजीसी नेट के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन होगा. किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version