13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi University Protest : सेमेस्टर-4 में 75% छात्र फेल, मचा हंगामा

Student Protest : रांची विवि मुख्यालय (Ranchi University) सोमवार को दिन भर हंगामों से भरा रहा.

आक्रोश, आजसू, एबीवीपी, जेसीएम के बैनर तले मुख्यालय में पांच घंटे तालाबंदी

Ranchi University Protest : सोमवार को दिन भर हंगामों से भरा रहा. अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में आजसू, शिवेंद्र सौरभ व ऋतुराज शाहदेव के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद और अमन तिवारी के नेतृत्व में जेसीएम के बैनर तले विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया व पांच घंटे तालाबंदी कर दी. सबसे पहले सुबह 10 बजे छात्रों की समस्याओं को लेकर आजसू के नेतृत्व में कई विद्यार्थी मुख्यालय पहुंचे व हंगामा करते हुए प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद ही अन्य संगठन भी विवि मुख्यालय पहुंचे व हंगामा करने लगे. इस बीच हंगामा उस वक्त और बढ़ गया, जब मुख्यालय के एक कर्मचारी नेता द्वारा विवि परिसर के अन्य सभी मुख्य गेट भी जबरन बंद करा दिया गया. इससे बैंक के कार्य से पहुंचे लोग परेशान रहे. वहीं कई छात्र-छात्राओं को ऊंचे -ऊंचे गेट को फांद कर अंदर या बाहर जाना पड़ा.

तालाबंदी से विवि का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना था कि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में लापरवाही के कारण स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी फेल हो गये हैं. सीयूइटी व स्नातक सेमेस्टर-5 की परीक्षा की तिथि टकराने से विद्यार्थी परेशान हैं. जबकि पोर्टल के सही ढंग से काम नहीं करने के कारण फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. छात्रों के हंगामा व तालाबंदी के बाद अपराह्न तीन बजे परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक सेमेस्टर-5 की परीक्षा तिथि बढ़ा कर 28 मार्च 2024 कर दी. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 19 मार्च तक बढ़ा दी. परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा कि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में त्रुटियों को सुधार करते हुए संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद तालाबंदी समाप्त की गयी.

Ranchi University Protest : लापरवाही के कारण हुए कई फेल

आजसू के अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन में लापरवाही के कारण राम लखन सिंह यादव कॉलेज में गणित के 54 में 40 विद्यार्थी, डोरंडा कॉलेज में रसायनशास्त्र के 25 में 15 विद्यार्थी, गणित में 72 में 56 विद्यार्थी, फिजिक्स में 48 में 40 विद्यार्थी, जूलॉजी में 46 में 42 विद्यार्थी, एसएस मेमोरियल कॉलेज में गणित के 60 में 50 विद्यार्थी, संत पॉल कॉलेज में रसायन शास्त्र में 37 में 34 विद्यार्थी फेल या प्रमोट कर दिये गये हैं. अन्य कॉलेजों की भी लगभग यही स्थिति है. जेसीएम के अमन तिवारी कॉलेजों में अनावश्यक परीक्षा केंद्र नहीं बनाने, बैकलॉग व विलंब परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की.

आंदोलन में शामिल संगठन व विद्यार्थी:

आंदोलन करनेवालों में आजसू की तरफ से ओम वर्मा, राहुल तिवारी, दीपक दुबे, विशाल कुमार यादव, राहुल कुमार, बिपिन यादव, विक्रम यादव, अकाश नयन, अंकित पांडे, रितिक रंजन, मनोज कुमार, विशाल कुमार, रूकशर परवीन आदि शामिल थे. विद्यार्थी परिषद की तरफ से दुर्गेश यादव, मनीष सिंह, अमर विद्यानंद, शारदा, सिद्धांत, अनिकेत, यश चौरसिया, शुभम पुरोहित, सोनल, साक्षी, सचिन, रोहित शेखर आदि थे, जबकि जेसीएम की तरफ से असद फेराज टिंकू, इरफान अहमद, अमन ठाकुर, कासिफ रजा, कृष्णा, बबता,प्रियंका, अरशी परवीन, पुष्पा, तन्नू, नीतीश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें