Ranchi News : रांची विवि ने जारी किया वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर

Ranchi News : राजभवन की स्वीकृति के बाद रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:45 PM

रांची. राजभवन की स्वीकृति के बाद रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. राजभवन द्वारा जारी कैलेंडर में शबे बारात की छुट्टी 13 फरवरी को थी. विवि ने इसमें संशोधन कर 14 फरवरी कर दिया है. वहीं शिक्षकों की मांग के बावजूद ग्रीष्मावकाश में कोई फेरबदल नहीं किया गया.

ग्रीष्मावकाश एक से 20 जून तक

रहेगा

ग्रीष्मावकाश एक से 20 जून तक रहेगा. विवि ने प्रतिबंधित अवकाश की घोषणा कर दी है. इसके तहत 15 जनवरी को टुसू पर्व, 30 जून को हूल दिवस, 27 सितंबर को दुर्गा पूजा षष्ठी पूजा तथा नौ अक्तूबर को मुड़मा मेला को शामिल किया है. मुसलिम पर्व चांद देखने के आधार पर तय होंगे. गणतंत्र दिवस, रामनवमी, मनसा पूजा व महालया रविवार को है. कार्यालय में ग्रीष्मावकाश नहीं है. कैलेंडर में कई अवकाश हैं, जो शनिवार को या फिर सोमवार को हैं. ऐसे में एक दिन का अवकाश स्वत: मिल जायेगा.

एलएलबी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय

रांची विवि एलएलबी सेमेस्टर एक (सत्र 2024-27), सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-26) और सेमेस्टर पांच (सत्र 2022-25) के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 10 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे. वहीं विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 18 से 21 जनवरी तक भरे जायेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 700 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये यानी कुल 800 रुपये जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version