रांची विवि के छात्रों ने सड़क पर गुजारी रात, जानें क्या है पूरा मामला

रांची विवि के मोरहाबादी स्थित जर्जर हॉस्टल के ऊपरी तल्ले के एक हिस्से को छात्रों ने खाली कर दिया है. रूम खाली करने के बाद छात्र बगल के ही एक जर्जर हॉस्टल में शिफ्ट कर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2023 11:44 AM
an image

रांची : रांची विवि के जर्जर हॉस्टल को खाली कराने के लिए बार-बार पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा दबाव बनाये जाने के खिलाफ छात्रों ने बुधवार की रात सड़क पर ही गुजारी. छात्र सड़क पर ही सो भी गये. इससे पूर्व अशोक कुमार रंजन की अध्यक्षता में पीजी हॉस्टल नंबर चार में छात्रों ने बैठक की. बैठक में लगातार पुलिस व जिला प्रशासन हॉस्टल खाली कराने के लिए आने का विरोध किया गया. साथ ही प्रशासन द्वारा सभी रूम के दरवाजों का ताला भी तोड़ दिया गया और खाली करने के लिए कहा गया. इसके विरोध में छात्रों ने सड़क पर ही रात गुजारी. बैठक में मुख्य रूप से विनीत कुमार, सतीश कुमार, वीरेंद्र पासवान, मृत्युंजय महतो, नीतीश कुमार, पंकज, मुकेश, सुभम, मनीष, अंकित, विवेक, प्रवीण, प्रकाश महतो और ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.


जर्जर हॉस्टल के एक हिस्से को छात्रों ने किया खाली

रांची विवि के मोरहाबादी स्थित जर्जर हॉस्टल के ऊपरी तल्ले के एक हिस्से को छात्रों ने खाली कर दिया है. रूम खाली करने के बाद छात्र बगल के ही एक जर्जर हॉस्टल में शिफ्ट कर गये. वहीं, निचले तल्ले के हिस्से में रह रहे छात्रों ने इसे खाली नहीं किया. इस पर जिला प्रशासन की टीम बुधवार को फिर हॉस्टल परिसर पहुंची और सभी छात्रों को तत्काल खाली करने का आदेश दिया. जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को फिर आने की बात कह लौट गयी. इधर, जिला प्रशासन के तेवर को देखते हुए सभी छात्र विवि प्रशासन से गुहार लगाने पहुंचे. छात्र बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह के पास पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की.

Also Read: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची विवि की नयी एकेडमिक बिल्डिंग 3 माह के अंदर खराब, बाथरूम की नल गायब

बाद में विवि से डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू व सीसीडीसी डॉ पीके झा भी बहुउद्देशीय परीक्षा भवन पहुंचे. छात्रों ने अधिकारियों से हॉस्टल खाली नहीं कराने का आग्रह किया. विवि प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जो छात्र रांची विवि के हैं और वर्तमान सत्र के हैं, उनके लिए विवि प्रशासन छात्रहित में वैकल्पिक व्यवस्था कराने का प्रयास करेगा. वहीं, विवि प्रशासन ने भी हॉस्टल की जर्जर स्थिति को देखते हुए छात्रों से इसे खाली करने का अनुरोध किया.

Exit mobile version