Loading election data...

रांची विवि : परीक्षा केंद्र पहुंचे विद्यार्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा

परीक्षार्थियों के पास उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम भी 22 फरवरी व केंद्र के पास उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम भी 22 फरवरी को निर्गत किया हुआ था. लेकिन बाद में पता चलता है कि 22 फरवरी को दो बार संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया था.

By Sameer Oraon | March 8, 2024 5:43 AM

रांची : रांची विवि द्वारा लिये जा रहे स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा में गुरुवार को कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा. जेनरिक इलेक्टिव (जंतुविज्ञान) विषय के परीक्षार्थी नियत समय पर सुबह नौ बजे जब परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो बताया गया कि उनलोगों की परीक्षा आज है ही नहीं, परीक्षा नौ मार्च को है. यह सुनते ही परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

परीक्षार्थियों ने विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम भी दिखाया. जिसमें उक्त विषय की परीक्षा गुरुवार को ही सुबह नौ बजे लिखा हुआ था. लेकिन जब केंद्र द्वारा परीक्षा कार्यक्रम का मिलान किया गया, तो पाया गया कि गुरुवार की परीक्षा शनिवार यानि नौ मार्च को द्वितीय पाली में है. हालांकि परीक्षार्थियों के पास उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम भी 22 फरवरी व केंद्र पास उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम भी 22 फरवरी को निर्गत किया हुआ था. जब इसकी जानकारी विवि परीक्षा विभाग को दी गयी, तो बताया गया कि 22 फरवरी को दो बार संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया था. परीक्षा केंद्र के पास उपलब्ध परीक्षा कार्यक्रम ही फाइनल है.

निर्मला कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों को अंदर जाने ही नहीं दिया गया, जबकि रांची वीमेंस कॉलेज में कई परीक्षार्थियों के बीच उत्तरपुस्तिका वितरित कर गयी थी. बाद में जब परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी मिली, तो सभी उत्तरपुस्तिकाएं वापस ले ली गयीं और परीक्षार्थियों को समझा कर वापस भेजा गया. बताया जाता है कि विवि प्रशासन द्वारा स्नातक सेमेस्टर टू ओल्ड बैकलॉग व वोकेशनल/एड ऑन-सीए डिप्लोमा कोर्स (सत्र 2022-25) परीक्षा कार्यक्रम तीन बार संशोधित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version