रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज, जेपीएससी से अनुशंसित इन शिक्षकों के प्रमोशन पर लगेगी मुहर
बैठक में मुख्य रूप से जेपीएससी से अनुशंसित लगभग 17 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर लगायी जायेगी. इसके अलावा पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के कर्मचारी सुकरा टोप्पो की सेवानिवृत्ति व देय पेंशन लाभ के संबंध में मिली कानूनी राय पर विचार किया जायेगा.
Ranchi University Syndicate Meeting: रांची विवि सिंडिकेट की बैठक चार नवंबर 2023 को कुलपति की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे से होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से अनुशंसित लगभग 17 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर लगायी जायेगी. इनमें डॉ गानवा तिग्गा, डॉ फैयाज अहमद जहांगीर, डॉ कालीचरण उरांव, डॉ रजनी टोप्पो, ओमप्रकाश भगत, डॉ सतीश कुमार गुप्ता, डॉ विनायक लाल, दीपक कुमार गुप्ता, डॉ शकील अहमद, राजेंद्र नाथ महतो, डॉ इंद्रजीत प्रसाद सिंह, मुकुल कुमार, डॉ सुनील कुमार, चंद्रमौली झा, डॉ रूद्र प्रसाद महतो, दासो कच्छप, डॉ विनोद नंद तिवारी आदि शामिल हैं. जबकि आयोग द्वारा डॉ रानी प्रगति प्रसाद की प्रोन्नति के संबंध में आयोग की अनुशंसा पर भी मुहर लगायी जायेगी. बैठक में राम लखन सिंह यादव कॉलेज भौतिकी विज्ञान के शिक्षक को आठ वर्ष दो माह 23 दिन का लियेन और पीजी संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ अर्चना कुमारी की सेवा संपुष्ट करने पर विचार किया जायेगा.
बैठक में इसके अलावा पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के कर्मचारी सुकरा टोप्पो की सेवानिवृत्ति व देय पेंशन लाभ के संबंध में मिली कानूनी राय पर विचार किया जायेगा. एसएस मेमोरियल कॉलेज के कर्मी मनोज उरांव के योगदान करने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा. जेपीएससी द्वारा डॉ विनोद कुमार की डेट शिफ्टिंग अनुशसा पर भी निर्णय लिया जाना है. इसके अलावा बैठक में रांची विवि वित्त समिति में लिये गये निर्णय को भी संपुष्ट किया जायेगा. इसके तहत मॉडल कॉलेज घाघरा, वीमेंस कॉलेज लोहरदगा सहित राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये 14 अंगीभूत कॉलेजों में किताबें व उपकरण खरीद पर मुहर लगायी जायेगी. बैठक में अन्य एजेंडों पर भी चर्चा होने की संभावना है.
Also Read: कैसा होगा रांची यूनिवर्सिटी का नया कैंपस? सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कई निर्देश