ranchi news : गोस्सनर और मौलाना आजाद कॉलेज को मिलेंगे 10 शिक्षक
ranchi news : रांची विवि सिंडिकेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 899 करोड़ 55 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है़
रांची़ रांची विवि सिंडिकेट ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 899 करोड़ 55 लाख रुपये के बजट सहित गोस्सनर कॉलेज के छह शिक्षकों और मौलाना आजाद कॉलेज के चार शिक्षकों की झारखंड लोक सेवा आयोग की नियुक्ति अनुशंसा पर मुहर लगा दी गयी. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार द्वारा स्वास्थ्य के आधार पर मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूर कर लिया गया. डॉ अनिल कुमार वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होनेवाले थे. वहीं बैठक में नैक टीम के दौरे के बारे में जानकारी दी गयी. नैक दौरा के बाद एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट (आकार) भरने और इसे नैक के पास भेजने की मंजूरी दी गयी.
डॉ शशि शेखर के आठ वर्ष अनुपस्थित रहने के मामले में कमेटी बनी
रामलखन सिंह यादव कॉलेज के शिक्षक डॉ शशि शेखर के करीब आठ वर्ष तक अनुपस्थित रहने के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराने का निर्णय लिया गया. डॉ शशि शेखर ने वर्ष 2012 में पांच वर्ष का लियेन समाप्त होने के बाद भी कॉलेज में योगदान नहीं दिया. इस कमेटी में डॉ पंकज कुमार, डॉ मनोज कुमार और डॉ संजय शामिल हैं. बैठक में सिंडिकेट व वित्त समिति की पूर्व की बैठक के निर्णय की स्वीकृति दी गयी.ये थे उपस्थित
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रोक्टर डॉ एमसी मेहता, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, केओ कॉलेज गुमला की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार, पीजी भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र शुक्ला, पीजी राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, पंकज कुमार, नाथु गाड़ी, रजिस्ट्रार विनोद नारायण, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है