रांची : राज्यपाल व राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में रांची विवि में 321 आवश्यकता आधारित शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए 13 से 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से मांगे गये हैं. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर विवि पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में होगी. सबसे अधिक इतिहास विषय में 42 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. कुल 321 पद में अनारक्षित के 129 पद, एसटी के 83 पद, एससी के 32 पद, बीसी वन के 26 पद, बीसी टू के 19 पद तथा इडब्ल्यूएस के 32 पद शामिल हैं. यह नियुक्ति जेपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित नियुक्ति होने तक या फिर 65 वर्ष (जो पहले हो) के तहत की जायेगी. नियुक्त शिक्षक को प्रतिमाह अधिकतम 57700 रुपये मिलेंगे.
विषयवार नियुक्ति का ब्योरा :
मानवशास्त्र में 08, बी लिब में 01, बैंकिंग एंड फाइनांशियल सर्विस में 04, बीसीए में 06, बांग्ला में 05, बॉटनी में 01, कैमिस्ट्री में 19, इकोनॉमिक्स में 10, कॉमर्स में 28, इंगलिश में 27, ज्योग्राफी में 02, जियोलॉजी में 06, हिंदी में 14, इतिहास में 42, होम साइंस में 02, कुरमाली में 02, कुड़ुख में 06, मैथेमेटिक्स में 09, मुंडारी में 06, म्यूजिक में 02, ऑफिस मैनेजमेंट में 06, पंचपरगनियां में 01, फिलॉसफी में 14, फिजिक्स में 12, पॉलिटिकल साइंस में 20, साइकोलॉजी में 20, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 03, संस्कृत में 08, सोशियोलॉजी में 12, उर्दू में 18 व जूलॉजी में 07 कुल 321 पद हैं.
डीएसपीएमयू ने 20 पदों के लिए मांगे आवेदन
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि ने एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को लेकर स्नातक स्तर पर 20 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसकी अवधि एक साल की होगी. इसमें बीएससी, बीकॉम और बीए के अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं. चयनित उम्मीदवार को 12000 रुपये स्टाइपेन प्रतिमाह दिये जायेंगे. इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. विवि ने प्रशासनिक सेक्शन (12 पद), अकाउंट सेक्शन (4 पद) के अलावा फिजिक्स लेबोरेट्री, केमेस्ट्री लेबोरेट्री, बॉटनी लेबोरेट्री, जूलॉजी लेबोरेट्री, कम्प्यूटर लेबोरेट्री व लाइब्रेरी (1 पद) के लिए आवेदन मांगे हैं.