रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, जानें उनके उपलब्धियों के बारे में
रांची विश्वविद्यालय के छात्र विक्रम यादव कोलिन अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत बनाया नया कीर्तिमान, तो वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर नीलू तिर्की ने भी टीएसओपी अवार्ड जीता है. इस पुरष्कार के लिए केवल छह लोगों का चयन किया गया है, जिसमें ये दोनों भी शामिल हैं
रांची : रांची विश्वविद्यालय के पीजी जियोलॉजी विभाग के एक छात्र और एक शिक्षिका ने कीर्तिमान बनाया है. विश्व स्तर पर कोलिन और टीएसओपी अवार्ड के लिए केवल छह लोगों का चयन किया गया है. इसमें रांची विवि के दो लोग भी शामिल हैं.
कोलिन और टीएसओपी अवार्ड के लिए रांची विश्वविद्यालय के छात्र विक्रम यादव और टीएसओपी अवार्ड के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर नीलू तिर्की का चयन हुआ है. ये दोनों डॉ बीआर झा के नेतृत्व में रिसर्च कर रहे हैं. डॉ झा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित अवार्ड है.
इसके लिए पूरी दुनिया के एक्सपर्ट आवेदन करते हैं. इसमें रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विक्रम और शिक्षिका नीलू तिर्की का चयन किया गया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. कोलिन अवार्ड कोल जियोलॉजी के क्षेत्र में रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाता है.
Posted By : Sameer Oraon